Breaking News
Home / ताजा खबर / गुरुग्राम: इस्टाग्राम पर दोस्ती कर नर्स से दुष्कर्म

गुरुग्राम: इस्टाग्राम पर दोस्ती कर नर्स से दुष्कर्म

गुरुग्राम। मेदांता अस्पताल की एक नर्स को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

गुरुग्राम: इस्टाग्राम पर दोस्ती कर नर्स से दुष्कर्म

युवती का कहना है कि सोशल मीडिया फेसबुक व इंस्टाग्राम के जरिये युवक से दोस्ती हुई थी, फिर शादी का वादा कर आरोपी ने पीजी बुलाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। अब उसने शादी से इंकार कर दिया है।

शिकायत पर सेक्टर-40 थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शिकायत देने वाली 32 साल की युवती का कहना है कि वह सेक्टर-40 क्षेत्र में किराये पर रहती है।

यह भी पढ़ें: ओमिक्रोन का खतरा : नाइट कर्फ्यू के बाद स्कूल-कालेज और आफिसों पर भी लगी पाबंदी, जानिए किन-किन राज्यों ने बढ़ाई सख्ती

साल 2019 में वह मेदांता हॉस्पिटल में बतौर नर्स नौकरी करती थी। इस दौरान फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अमित नामक युवक से दोस्ती हो गई। जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई।

आरोप है कि फतेहाबाद निवासी आरोपी अमित 30 जनवरी 2020 को उसे कन्हई गांव के एक पीजी में ले गया। फिर शादी का वादा किया और इसी झांसे में युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार युवती का दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें: गंदगी फैलाने वालों पर और कसेगा चालान का शिकंजा

युवती ने इस दौरान कई बार उसको शादी करने के लिए कहा, लेकिन हर बार वह कोई न कोई बहाना बना देता। अब उसने शादी से इंकार कर दिया है। सेक्टर चालीस थाना पुलिस ने धोखा देने व दुष्कर्म का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

About News Desk

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com