आधुनिक होना अच्छी बात है लेकिन आधुनिकता से इतना प्रभावित होना की जान ही गंवानी पड़े यह सही नहीं।
कुछ ऐसा ही मध्यप्रदेश के एक जोड़े के बीच भी हुआ। एक युवक और युवती की शादी तय होती है और सगाई की रस्मों पूरी कर दी जाती हैं।
लेकिन उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया जिसमें की युवती की मौत हो गई।
दोनों ने शादी से पहले ही शारीरिक संबंध बनाने का फैसला किया जो कथित तौर पर आपसी रज़ामंदी से हुआ।
ऐसा क्या हुआ जिसमें चली गयी जान
आपसी रज़ामंदी के बाद युवक और युवती मिले और शारीरिक संबंध बनाए। मलमल तब बिगड़ गया जब युवती को ब्लीडिंग होने लगी। बहुत कोशिश के बाद भी वह नहीं रुकीं और युवती की जान चली गई। इस घटना के बाद पुलिस ने मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया।
मीडिया से बातचीत में टीआई कोलार चंद्रभान पटेल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक युवती ने रविवार की रात करीब दो बजे इलाज के दौरान अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। जिसके बाद अस्पताल द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया।
पुलिस का कहना
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतिका की उम्र 28 वर्ष थी। जो कि मंडीदीप की रहने वाली थी। वह भोपाल अपने मंगेतर से मिलने के लिए आई थी। मंगेतर होटल में काम करता है। बताया जा रहा है कि शाम करीब पांच बजे दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। जिससे कि युवती की ब्लीडिंग शुरू हो गई।
बहुत कोशिश के बाद भी जब ब्लीडिंग नहीं रुकीं तो मंगेतर युवती को लेकर एक अस्पताल गया। वहां की डॉक्टर रानी का कहना है कि काफी कोशिशों के बाद भी ब्लीडिंग बंद नहीं हो सकी। इस वजह से युवती की मौत हो गई। उपचार के दौरान उसने बताया था कि वह मंडीदीप की रहने वाली है और युवक से उसकी सगाई हो चुकी है। युवती की मौत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हादसे के बारे में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया। वहीं मंगेतर को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया हुआ है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।