Breaking News
Home / ताजा खबर / आखिर जानिए उस शख्स को जिसने ‘माइकल जैक्सन’ की तरह डांस किया ?

आखिर जानिए उस शख्स को जिसने ‘माइकल जैक्सन’ की तरह डांस किया ?

यह सच है शख्सियत की कोई सीमा नहीं होती और हुनर कभी किसी शख्सियत का मोहताज़ नहीं होता। हम सभी के भीतर एक हुनर छुपा होता है और कभी न कभी जगजाहिर होता ही है। फिर दुनिया उस हुनर की दाद देती है। ऐसे ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसने लाखो लोगो का अपना दीवाना बना लिया।


दरअसल, यह वीडियो हैदराबाद के एक मेट्रो ट्रैक के निर्माण कार्य में लगे कर्मचारी का है। जिसने अपने हुनर के दम पर दिल को मोह लेने वाला डांस किया। जोकि इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह कर्मचारी लंच के वक्त अपने साथियो के बीच अपने डांस का हुनर दिखाता है। उन साथियो के बीच किसी एक ने वीडियो बना लेता है और फिर वह सोशल मीडिया पे डाल देता है। आज के समय में उस वीडियो को काफी बार देखा गया है और लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। देश भर लाखों लोग वीडियो देख उसका दीवाना बन गए है।


यह ऊँची नीची जमीन पर मेट्रो यूनिफॉर्म में बिना किसी ट्रेनिंग के जबरदस्त मून वाक कर रहे और इसके साथी उत्सुकता से देख और सराह रहे हैं। इस सख्स की तुलना माइकल जैक्सन के डांस से की जा रही है।

About News10India

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply