Breaking News
Home / देश / कर रही थी सिविल सर्विस की तैयारी, बन गई बॉलावुड की चमकती सितारा

कर रही थी सिविल सर्विस की तैयारी, बन गई बॉलावुड की चमकती सितारा

यशस्वी गुप्ता की रिपोर्ट

पूनम  18 अप्रैल 1962 को कानपुर में जन्मी थीं आज के समय में फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं इनका पूनम का भी कभी सपना हुआ करता था हिरोइन बनने का, उन्होंने अपने स्कूल में हमेशा से ही बॉयोलाजी की पढ़ाई की थी, यह दिन – रात डाक्टर बनने के लिए मेहनत करती थीं। बाद में उन्होंने सिविल सर्विस करने का निर्णय किया पर फिर उन्होंने तय किया कि वह फिल्म में अपना करियर बनाएंगी , बता दें, कि पूनम को घर से फिल्मों में काम करने ताकि इज्जत नहीं थी पर फिर उन्होंने अपने घर वालों को समझा-बुझा कर अपनी छुट्टियों में काम करने के लिए मना लिया।

पूनम को पहला अभिनय यश चोपड़ा की फिल्म में किया था। अपनी पहली फिल्म में ही उन्होने शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार के साथ काम किया था। अमीर-गरीब, कुर्बानी, जुदाई, पत्थर के इंसान जैसी हिट फिल्में देने वाली पूनम ने अपने जीवन मे कई सुर्खियां बटोरीं उन्होंने छोटे पर्दे में भी काम किया है। रियल्टी शो बिग बॉस  से युवा पीढ़ी के दिल पर छा गई पूनम ढिल्लन। पूनम को 2005 मे परफेक्ट हजबैंड वाईफ में अवॉर्ड भी मिला । 2004 में उन्होंने अपना कदम राजनीति में रखा और वह कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरी।

About News10India

Check Also

ओडिशा सरकार ने आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को 20,000 रुपए मासिक पेंशन देने की घोषणा की।

ओडिशा: ओडिशा राज्य सरकार ने सोमवार को घोषणा की, कि आपातकाल के दौरान जेल गए …

Leave a Reply