मैनपुरी जिले के सावरिया गांव में छिबरामऊ कन्नौज जा रही डबल डेकर प्राइवेट बस करहल थाना क्षेत्र के गांव किरतपुर के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई। यह हादसा सुबह 6 बजे हुआ। जिसमे 16 लोगो की मौत मौके पर हो गई और 13 लोग घायल हुए। जिसको नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूत्रों के मुताबिक यह हादसा उत्तर प्रदेश के मैनपुरीं जिले की है और घटना बस चालक की लापरवाही की वजह से हुआ है। बस चालक को गाड़ी चलाते वक्त अचानक नींद की झपकी आने लगी। जिसके चलते बस का संतुलन अंनियत्रित हो गया और बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
मरने वाले लोगों में ज़्यादातर लोग जयपुर के बताए जा रहे है। अभी तक फिलहाल मरने वाले में दो व्यक्तियों की पहचान हो पायी है। ज्ञानेद्र और उनके छोटे भाई प्रदीप कुमार के रूप में, बाकियो की शिनाख्त जारी है।
घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची डीएम प्रदीप कुमार और एसपी अजयशंकर ने गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी अस्पताल में रैफर कर दिया।
पुलिस के मुताबिक यूपी 76 के 7275 नंबर की एक निजी बस जयपुर से दैनिक यात्रियों को लेकर रात 10 बजे जयपुर से चली थी। उसे कन्नौज के गुरसहायगंज जाना था।