Breaking News
Home / ताजा खबर / कैफे कॉफ़ी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ के बाद, अब उनके पिता का निधन

कैफे कॉफ़ी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ के बाद, अब उनके पिता का निधन

कैफे कॉफी डे के सस्थांपक वीजी सिद्धार्थ की मौत के एक महीने अंदर ही उनके पिता गंगैया हेगड़े का रविवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा था वह काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने कर्नाटक के मैसूर के अस्पताल में आखिरी सांस ली। दुर्भागयपूर्ण ऐसी स्थिति में उनके इकलौते बेटे सिद्धार्थ ने दुनिया को अलविदा कहा तो उन्हें इस बात का पता भी नहीं चल पाया था।

Image result for वीजी सिद्धार्थ और गंगैया हेगड़े


गंगैया बेटे की मौत के समय कोमा में थे। वीजी सिद्धार्थ के दुनिया से जाने के बाद परिजनों ने बताया था कि मौत से कुछ दिन पहले ही उन्होंने अस्पताल में जाकर पिता से मुलाकात की थी और बृद्धावस्था में उनकी सिथति देखकर भावुक हो गए थे।


बता दें कि वीजी सिद्धार्थ के गुमशुदा होने के लगभग 36 घंटो के बाद उनका शव मिला था। सूत्रों के अनुसार खबर मिली थी कि उन्होंने कथित रूप से नदी में छलांग लगाकर खुदखुशी की थी। अपनी जान देने से दो दिन पहले वीजी सिद्धार्थ ने अपने कर्मियों को सम्बोधित करते एक पत्र में खुलासा किया था कि वे कर्ज में बुरी तरह डूबे हुए थे। सिद्धार्थ का शव 31 जुलाई को नेत्रवती नदी के ब्रिज के पास मिला था।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR 


About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply