Breaking News
Home / ताजा खबर / कपिल के शो के बाद पंजाब सरकार की कैबिनेट से भी बाहर होंगे सिद्धु?

कपिल के शो के बाद पंजाब सरकार की कैबिनेट से भी बाहर होंगे सिद्धु?

सेन्ट्रल डेस्क, साहुल पाण्डेय: पुलवामा अटेक के बाद से जहां पूरा देश शोक में है तो वहीं लोगों में गुस्सा भी उबाल पर हैं. इसी बीच देश के लोगों के बीच पंजाब के नेता औ पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धु को लेकर भी गुस्सा बढ़ता जा रहा हैं यहीं कारण है कि ट्विटर पर अब पंजाब के सीएम अमिरिंदर सिंह से मांग करने लगे हैं कि वे सिद्धु को अपने कैबिनेट से बाहर कर दें। बता दें पूर्व क्रिकेटर सिद्धु को आज ही कपिल शर्मा के शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

दरअसल पुलवामा में शहीद जवानों को लेकर जिस प्रकार के बयान अमृतसर के सांसद की ओर से आए है उसे लेकर वे लगातार देश की जनता के निशाने पर है। सिद्धु ने पुलवामा अटेक के बाद पाकिस्तान की साइड लेते हुए कहा था कि पाकिस्तान से यद्ध कोई हल नहीं हो सकता। उन्होंने आज भी एक बयान दिया जिसे उन्होंने अपने ट्विटर पर भी पोस्ट किया है, उसमें करतारपुर कॉरिडोर की बात करते हुए कह रहे है कि युद्ध के कारण इस कॉरिडोर को खतरा हो सकता हैं अपने वीडियो में सिद्धु बाबा नानक की फिलॉसपी पर चलने की बात कर रहे है।

https://twitter.com/PawanDurani/status/1096711518530555904

लेकिन सिद्धु अपने बयान को लेकर लगातार निशाने पर हैं. लोग पंजाब सरकार से उन्हें जल्द से जल्द सरकार की कैबिनेट से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर #SackSidhuFromPunjabCabinet नाम से हैश टैग भी ट्रेड कर रहा हैं। लोग ट्विटर पर सिद्धु को गालियां दे रहे हैं। बता दें कि सिद्धु के बयानों के कारण सोनी टीवी ने उन्हे अपने शो कपिल शर्मा शो से आउट कर दिया है। वहीं उनकी जगह अब अर्चना ने ले ली है।

बता दें 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ। जिसमें करीब 44 से ज्यादा जवानों की जाने चली गई थी। इस हमले के बाद से पूरे में काफी गुस्सा है। देश की तमाम राजनीतिक पार्टियां इस वक्त देश की जनता की भावनाके साथ है। लेकिन सिद्धु के बयान के बाद से ही राजनीतिक घमासान बढ़ रहा है। सिद्धु के कारण पंजाब सरकार और कांग्रेस पार्टी की भी बहुत किरकिरीहो रही है।

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply