पटना में चलेंगी सीएनजी बसें; जफरपुर, गया गया नालंदा और बेगूसराय मैं भी होगी शुरुआत।
बिहार में पटना के बाद अब गया, मुजफ्फरपुर, नालंदा, बेगूसराय जैसे शहरों में भी 31 मार्च तक सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे ताकि वहां भी सीएनजी ऑटो व बसों का परिचालन शुरू किया जा सके।
बिहार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि 50 नई सीएनजी बसों का परिचालन शुरू होने के बाद अब राजधानी के बेली रोड पर अब कोई भी सरकारी डीजल बसें नहीं चलाई जाएंगी।
साथ ही साथ मार्च 2022 तक पटना के सभी रूटों पर चलने वाली सरकारी डीजल बसों को सीएनजी में कन्वर्ट कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 50 सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के अनुसार सबसे व्यस्त रूट गांधी मैदान से दानापुर बस स्टैंड अखड़ोल रेलवे स्टेशन का है। सर्वाधिक बस इसी रूट पर चलाई जाती है। संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि कहीं भी सड़क दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को कोई एंबुलेंस आस-पास अस्पताल पहुंचाती है तो उसका पूरा खर्चा विभाग की ओर से दिया जाएगा ।
जिनमें सीएनजी बसों का रूट इस प्रकार है।
1. गांधी मैदान – दानापुर बस स्टैंड 10
2. गांधी मैदान- दानापुर रेलवे स्टेशन 14.
3. मैदान – बिहटा आईआईटी 17
यह भी पढ़ें: सुशासन बाबू के शासन की CAG ने खोली पोल!