Breaking News
Home / ताजा खबर / बिहार: उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सफर होगा आसान; जानिए क्या है योजना

बिहार: उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सफर होगा आसान; जानिए क्या है योजना

उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सफर होगा आसान।

राज्य में गंगा नदी पर हर 40 किलोमीटर में बनेगा एक पुल। यह योजना 2025 तक धरातल पर दिखने लगेगी।

वर्तमान में चार पुराने पुल गंगा नदी पर कार्यरत थे, 2025 तक राज्य की गंगा नदी पर नए और पुराने मिलाकर कुल 62 लाइन के 19 पुल हो जाएंग।

सूत्रों के अनुसार बिहार में गंगा नदी बक्सर के चौसा से प्रवेश करती है और कटिहार जिले में राज्य को छोड़ती है। इस पूरे क्रम में गंगा राज्य में करीब 526 किलोमीटर का सफर तय करती है।

गंगा नदी बिहार के दो भाग उत्तर और दक्षिण में बांटती है ऐसे में गंगा नदी पर औसतन प्रत्येक 40 किलोमीटर पूर्व होने से यातायात सुविधा होगी और यह पुल विकास में सहायक होंगे।

लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था में तेजी दिखने के आसार हैं।

हालाँकि यह योजना तो ठीक है फ़ायदा तभी है जब यह केवल फ़ाइलों में बदकर ना रह जाए।

यह भी पढ़ें: सुशासन बाबू के शासन की CAG ने खोली पोल!

About news

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com