सीबीआई निदेशक पद पर बहाल हुए आलोक वर्मा ने कार्यकारी निदेशक एल नागेश्वर राव द्वारा किए गए अधिकांश ट्रांसफर आदेशों को रद्द कर दिया. राव ने वर्मा की टीम के 10 सीबीआई अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे. वर्मा ने बुधवार को सीबीआई का निदेशक पद संभाल लिया.
नागेश्वर राव ने वर्मा की टीम के 10 अधिकारियों के ट्रांसफर ऑर्डर पर साइन किए थे. जिसे अब रद्द कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने वर्मा को छुट्टी पर भेजने के सरकारी आदेश को मंगलवार को ही रद्द कर दिया था.
आलोक वर्मा ने 77 दिन बाद बुधवार को ही सीबीआई निदेशक का कार्यभार संभाला था. केंद्र सरकार ने 23 अक्टूबर 2018 को देर रात आदेश जारी कर वर्मा के अधिकार वापस लेकर उन्हें जबरन छुट्टी पर भेज दिया था.
सरकार ने तब तत्कालीन ज्वाइंट डायरेक्टर एम नागेश्वर राव को आलोक वर्मा का कार्यभार सौंप दिया था. इस कदम की तब काफी आलोचना हुई थी. अधिकारियों के अनुसार अगली सुबह ही राव ने बड़े पैमाने पर तबादले किए.
उनमें अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच करने वाले अधिकारी जैसे डीएसपी एके बस्सी, डीआईजी एमके सिन्हा, संयुक्त निदेशक एके शर्मा भी शामिल थे.