सेंट्रल डेस्क- हीता रैना पटना: बिहार के मधुबनी में दैनिक जागरण अख़बार से जुड़े एक पत्रकार को अपराधियों ने गोली मार दी। फ़िलहाल दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति ख़तरे से बाहर बतायी जा रही है|
घटना के बाद प्रदीप ने पुलिसवालों को दो स्थानीय शराब माफ़िया अशोक मंडल और सुशील मंडल का नाम भी बताया जो उनके ऊपर इस हमले के लिए ज़िम्मेदार हैं, लेकिन इस बयान के बाद प्रदीप बेहोश हो गए थे।
https://www.youtube.com/watch?v=JjOz_vuMPag&t=2s
कई ज़िलों में हत्या की घटना में जो हुई हैं उसके पीछे राज्य में शराबबंदी के बाद जो एक समानांतर आर्थिक व्यवस्था खड़ी हुई है उसके पीछे के लोग ही बताए जा रहे हैं। बिहार में नीतीश सर्कार ने शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है। येह भी एक कारन है की अब शराब के अवैध धंधे शुरू हो गए है।