Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / रक्तदान कर जीवन बचाने में मिलता है सुख

रक्तदान कर जीवन बचाने में मिलता है सुख

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय दरभंगा जिला के जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ विवेक कुमार चौधरी जी के अध्यक्षता में आज फिर से एक बार रक्तदान कराया गया। मरीज चंद्रिका कुमारी पति राम नरेश उम्र 25 वर्ष पता ग्राम पोस्ट बसोतरा‌ थाना पुपड़ी जिला सीतामढ़ी की रहने वाली हैं। जबकि मरीज चन्द्रिका है तथा एनीमिया रोग से ‌ ग्रसित है। उनका ‘हीमोग्लोबिन’ काफी हद तक कम हो गया था जिस कारण से उन्हें 1 यूनिट रक्त की आवश्यकता थी।


मरीज के परिजन अरविंद कुमार यादव के द्वारा मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के जिला अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी जी से संपर्क किया गया। जिसके पश्चात विवेक चौधरी के द्वारा निशांत कुमार राय से रक्तदान कराया गया। निशांत कुमार राय अपने जीवनकाल का पहला रक्तदान किए और उन्होंने कहा मैं हमेशा समाज के सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा।

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रोहित कुमार सिंह ने शुभकामनाएं व्यक्त की और उन्होंने कहा ‘विवेक कुमार चौधरी एक ऊर्जावान जिलाध्यक्ष है जिन्होंने अब तक बहुत सारे गरीब तथा असहाय लोगों का निस्वार्थ भाव से मदद किया है। मैं उन्हें तहे दिल से धन्यवाद करता हूं तथा उन्हें भविष्य में ऐसे ही समाज सेवा करते रहने की शुभकामनाएं भी देता हूं।’

दरभंगा से वरुण ठाकुर

 

About News10India

Check Also

बम-बम बोलबम के नारों से गूंजायमान हो गया दरभंगा का अलीनगर

देश भर में धूमधाम और हर्षोल्लास के संग मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन त्योहार। दरभंगा …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com