Breaking News
Home / ताजा खबर / अमेरिका के टेक्सास में प्राइवेट प्लेन क्रैस होने से 10 लोगो की हुई मौत।

अमेरिका के टेक्सास में प्राइवेट प्लेन क्रैस होने से 10 लोगो की हुई मौत।

अमेरिका के टेक्सास में एक प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया, जिसमे प्लेन में सवार 10 लोगो की मौत हो गई। यह घटना रविवार को टेक्सास के एडिसन मियूनिसिपल एयरपोर्ट पर उस वक्त हुई जब प्लेन टेकऑफ कर रहा था और अचानक से प्लेन हैंगर में घुस गया। इसके तुरंत बाद उसमे आग लग गई।

एडिसन टेक्सास के प्रवक्ता डलास काउंटी मेडिकल एक्जामिनर ने बताया कि प्लेन में मौजूद किसी भी व्यक्ति की जीवित बचने की कोई संभावना नहीं है।

टेक्सास में एक निजी विमान क्रैश में 10 लोगों की मौत


नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने एक जुड़वां इंजन वाले टर्बोप्रॉप यात्री विमान किंग एयर 350 के दुर्घटनाग्रस्त होने की जाँच के लिए एडिसन को एक टीम भेजी है।  सीएनएन ने बताया की यह एक निजी विमान था और यह एक स्थानीय हवाई अड्डे पर हैंगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सीबीएस न्यूज़ की जानकारी के मुताबिक विमान टेकऑफ के दौरान एक इंजन खराब होने से विमान हैंगर में चला गया। फ़िलहाल इस घटना या इसके कारण के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिल सकी।

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply