ब्रिटेन के खुफिया संगठन MI 5 ने सांसदों को यह चेतावनी देकर सनसनी फैला दी है कि संसद में चीन की महिला एजेंट सक्रिय है बता दे की गुरुवार को यह मामला सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के वरिष्ठ सांसद इयान डंकन स्मिथ ने उठाया और उन्हें चीन का कटु आलोचक भी माना जाता है। वही उन्होंने यह बात MI 5 के प्रमुख द्वारा हाउस आफ कामंस के स्पीकर सर लिंडसे हाएल को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कही। डंकन स्मिथ अक्सर चीन के शिनजियांग प्रांत में हो रहे उइगर मुसलमानों के उत्पीड़न का मसला उठाते रहते हैं, जिसके चलते चीन ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्मिथ के मुताबिक , यह चीनी एजेंट एक सांसद के साथ कार्य कर रही है और वह संसद के कामकाज में सक्रिय रूप से योगदान दे रही है। यह ब्रिटिश संसद के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
बता दे की सांसदों को भेजे पत्र में स्पीकर हाएल ने कहा है कि क्रिस्टीन ली नाम की महिला एक सांसद के साथ कार्य करती है और यह महिला राजनीतिक हस्तक्षेप की प्रक्रिया के तहत नियुक्त की गई है। जिसके चलते एमआइ 5 ने चेतावनी देकर राजनीतिक हस्तक्षेप की बात कही है। वही शक है कि यह महिला चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के लिए कार्य कर रही है। वह हांगकांग और चीन से प्राप्त धन से ब्रिटिश सांसदों को उपहार देती है।
मिलिटरी इंटेलीजेंस सेक्शन 5 के मुताबिक चीन की वकील एक ही नहीं बल्कि कई सांसदों से जुड़ी हुई है। उसका संबंध कुछ ऐसे लोगों से भी है जो सर्वदलीय संसदीय समूह से जुड़े हुए हैं। इस सबके चलते चीन की एजेंट का दखल ब्रिटेन की नीति निर्धारक सर्वोच्च संस्था में बना हुआ है। ली के संपर्क में आए सभी सांसदों को हाएल ने कहा है कि वे संसद की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सुरक्षा निदेशक से संपर्क करें और उन्हें जरूरी जानकारी दें।