Breaking News
Home / ताजा खबर / बीएसपी के महासचिव सतीश मिश्र ने नाथ संप्रदाय को कहा ‘ब्राह्मण विरोधी

बीएसपी के महासचिव सतीश मिश्र ने नाथ संप्रदाय को कहा ‘ब्राह्मण विरोधी

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल एक दूसरे पर हमला बोलते हैं और आए दिन किसी न किसी का अजीबोगरीब बयान सामने आता रहता है।लेकिन इस बार बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश मिश्र ने कुछ ऐसा कह दिया है जो की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।बता दें कि सतीश मिश्र ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा है कि सीएम योगी सनातन विरोधी हैं।

नाथ संप्रदाय चुटिया रखने वाले ब्राह्मणों को समझता है दुश्मन-सतीश मिश्र

आपको बता दें कि सतीश मिश्र ने नाथ संप्रदाय को ब्राह्मण विरोधी बताया है। गोरतलब है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी इसी संप्रदाय से आते हैं।सतीश मिश्र ने कहा है कि जो ब्राह्मण चुटिया रखता है,नाथ संप्रदाय वाले उसे अपना दुश्मन समझते हैं।इसके अलावा बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में 500 ब्राह्मणों की हत्याएं हो चुकी हैं।100 ब्राह्मणों का एनकाउंटर हो चुका है और इससे ज्यादा सरकार ब्राह्मणों के खिलाफ क्या कर सकी है?

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा -मुगलों की राह पर चल दिए हैं सतीश मिश्र

इस दौरान बसपा महासचिव के इस बयान पर बीजेपी समेत सपा की तरफ से भी रिएक्शन आया है।मनीष शुक्ला प्रवक्ता भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि सतीश मिश्र मुगलों तथा अंग्रेजों की राह पर हैं।जिस तरह से मुगलों, अंग्रेजों और आजादी के बाद कांग्रेसियों ने बहुसंख्यक धर्म को जातियों के खांचे में बांटा और अल्पसंख्यकों को मुसलमान बनाकर लंबे समय तक शासन किया,उसी राह पर सतीश मिश्र भी चल रहे हैं।इसके अलावा उनका कहना है कि सतीश जी इस बात को ध्यान में रखें कि उत्तर प्रदेश और देश की जनता अब आपके बहकावे में आने वाली नहीं है।जनता को याद है कि आपका नारा था, ‘तिलक, तराजू और तलवार..’ आगे कहने की जरूरत नहीं है।अब आपकी जातिवादी, धर्मवादी और तुष्टिकरण की राजनीति चलने वाली नहीं है।

सपा ने कहा बीजेपी सरकार किसी की नहीं है

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता विवेक साइलस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी किसी की नहीं है।किसानों से वादा किया था कि 2022 तक उनकी आय दोगुनी कर देंगे।देखिये उनकी क्या हालत कर दी है. महिलाओं का भी उत्पीड़न और अत्याचार हो रहा है।इसके अलावा विवेक साइलस कहते हैं कि प्रदेश में हर दो घंटे में एक महिला का बलात्कार होता है।छात्र-छात्राओं को पीटा जा रहा है और नौकरियां देने के नाम पर कुर्की की बात करते हैं।बीजेपी किसी समुदाय की नहीं है।महंगाई बढ़ाकर उसने पूरे प्रदेश की कमर तोड़ दी है।यह पार्टी सिर्फ उद्योगपतियों के इशारे पर काम करती है।आम जनता से उसे कोई मतलब नहीं।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com