Breaking News
Home / ताजा खबर / CBSE : 10वी और 12वी के छात्रों की परीक्षा फीस बढ़ी…

CBSE : 10वी और 12वी के छात्रों की परीक्षा फीस बढ़ी…

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं वह 12वीं के छात्राओं की परीक्षा फीस में वृद्धि की है. सीबीएसई ने सामान्य वर्ग के छात्राओं की फीस 750 से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी है.आपको बता दें दिल्ली के SC और ST वर्ग के छात्राओं की फीस 50 रुपए से 1200 कर दी गई हैं. छात्राओं को 10वी बोर्ड परीक्षा के लिए 9वी में और 12वी बोर्ड परीक्षा के लिए 11वी मैं ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है.

सीबीएसई ने साथ -साथ यह भी कहा है, कि जिन स्कूलों ने पुरानी व्यवस्था के चलते रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, उन छात्रों से भी नई फीस ली  जाए. तो वही नेत्रहीन छात्राओं की परीक्षा भी निशुल्क रखी गई है.


 

माइग्रेशन फीस भी 150 से बढ़ाकर 350 कर दी गई है. तो वही विदेश में पढ़ रहे हैं, सीबीएसई के छात्राओं की फीस 5 विषयों के बोर्ड परीक्षा के लिए ₹10हजार देने होंगे पहले 5हजार देने होते थे.

Writen by- Ashish kumar

https://youtu.be/zJKgdyNQ83A

About News10India

Check Also

Hajipur में दीवाली की रात Record प्रदूषण: पटाखों से नहीं, पराली के धुएं से बिगड़ी हवा, AQI पहुंचा 340 !

Written By : Amisha Gupta दीवाली की रात को बिहार के हाजीपुर में एयर क्वालिटी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com