Breaking News
Home / ताजा खबर / विभाजन की भयावहता को याद रखें और कभी न भूलें: हिमंत बिस्वा सरमा

विभाजन की भयावहता को याद रखें और कभी न भूलें: हिमंत बिस्वा सरमा

सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने देश के विभाजन को याद करते हुए कहा कि इसे याद रखना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भविष्य में यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस तरह के प्रलय को दोबारा न दोहराया जाए और भारत फिर कभी भी विभाजित न हो। उन्होंने देश के विभाजन को एक भूकंप करार देते हुए कहा कि इसके झटके आज भी महसूस किए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि उस दौरान विभाजन का मार झेले कई लोग अपने जीवन को दोबारा से शुरू कर पाए। हालांकि, कई ऐसे भी लोग हैं जो अभी भी इससे उबरे नहीं हैं और विभिन्न प्रकार के कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 से इस दिन को मनाने का आग्रह किया है, जिससे हम विभाजन की भयावहता को याद रखें और कभी न भूलें और यह भी याद रखें कि भविष्य में इसको न दोहराया जाए।

सरमा ने कहा कि देश का विभाजन भारत के लिए एक काला दिन था। अंग्रेजों ने भारत का विभाजन कर दो देश बनाया, जिसके कारण कई परिवारों को अपनी जान गंवानी पड़ी और कई लोगों ने अपनी संपत्ति खो दी। यह दिन कई लोगों के लिए दुर्भाग्य जैसा था।

About News Desk

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply