राजस्थान में जारी भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि कोटा बैराज, राणाप्रताप सागर, जवाहर सागर व माही बजाज के सभी गेट खोलने पड़े हैं। इस कारण कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है। बाढ़ की गंभीर स्थिति के बावजूद किए गए साहसिक कार्य के लिए राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल राकेश मीणा की जमकर तारीफ हो रही है। रविवार सुबह ड्यूटी पर जाते समय मीणा को बच्चों के रोने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद उन्होंने पास जाकर देखा तो दो बच्चे बाढ़ की पानी में फंसे हुए थे।
राकेश मीणा ने बहादुरी दिखाते हुए एक ट्यूब लेकर बच्चों को बचाने के लिए पानी में कूद पड़े। जिसके बाद वह बच्चों को बचाकर बाहर लाए। उनके इस साहसिक कार्य की सब प्रशंसा कर रहे हैं।
प्रभावित जिलों में कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, सीएम गहलोत लेंगे जायजा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाढ़ प्रभावित जिलों के सभी कर्मचारियों के अवकाश निरस्त किए गए हैं। वे आज बूंदी, कोटा, झालावाड़ व धौलपुर का हवाई सर्वेक्षण कर राहत और बचाव कार्य की समीक्षा करेंगे।
Written By: Simran Gupta
https://www.youtube.com/watch?v=EqQJhpl0bhU