Breaking News
Home / ताजा खबर / हॉलीवुड के डायरेक्टर ने की वॉर फ़िल्म की तारीफ…

हॉलीवुड के डायरेक्टर ने की वॉर फ़िल्म की तारीफ…

फिल्म वॉर जिसमें टाइगर श्रॉफ और ऋितिक रोशन ने काम किया है, जिसे यशराज स्टूडियो में शूट किया गया है. इस फिल्म में दिखाए गए सभी सीन बहुत अतरंगी है और हम आपको बता दें कि आज तक आपने बॉलीवुड में ऐसे एक्शन नहीं देखे होंगे जो इस फिल्म में दिखाने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही इस फिल्म में हॉलीवुड के चार बेहतरीन स्टंट निर्देशकों ने भी काम किया है.

 

क्रिश्चियन बेल की फिल्म द डार्क नाइट, ड्वेन जॉनसन स्टारर सैन एंड्रियास, टॉम क्रूज की हिट फिल्म जैक रीचर के अलावा मशहूर वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोंस और शेरलॉक होम्स में अपने हुनर का लोहा मनवा चुके पॉल जेनिंग्स ने भी वॉर फिल्म के बारे में कई बातें बताएं. उन्होंने बताया कि वॉर फिल्म को देखने के बाद भारतीय जनता हॉलीवुड फिल्म मिशन इंपॉसिबल , ऑल फास्ट एंड फ्यूरियस जैसी फिल्मों को भूल जाएंगे, उन्होंने बताया कि मुझे यह फिल्म करने के बाद बॉलीवुड फिल्मों से प्यार हो गया है. लेकिन यह फिल्म हॉलीवुड फिल्मों से थोड़ी अलग है लेकिन लोगों को पसंद आएगी.


हॉलीवुड के स्टंट मास्टर ने दोनों ही सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ और रितिक रोशन किचन के तारीफ की उन्होंने बताया कि दोनों अपने आप को बखूबी रूप से स्कूल में दिखाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने फिल्म में अपने एक्शन को बेहतर करने के लिए जी जान लगा दिया है और दोनों नाचते भी लाजवाब है. इस फिल्म की तैयारी सही लगता है कि हम कितनी लाजवाब होने वाले हैं हम आपको बता दें कि यह फिल्म जल्दी रिलीज होने वाली है.

Written By: Pooja Kumari

https://www.youtube.com/watch?v=EqQJhpl0bhU

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply