Breaking News
Home / ताजा खबर / जब बैंक पहुंचा 9.8 करोड का ड्राफ्ट तो सब हो गए हैरान

जब बैंक पहुंचा 9.8 करोड का ड्राफ्ट तो सब हो गए हैरान

 

दिल्ली में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक शाखा के अधिकारी उस वक्त हैरान हो गए जब बैंक में 3 लोग 9.8 करोड़ का ड्राफ्ट लेकर बैंक पहुंचे. इस ड्राफ्ट को एवरेस्ट बैंक ने जारी किया है जो नेपाल में स्थित पंजाब नेशनल बैंक कहीं सहयोगी है. पुलिस और बैंक की जांच में यह पता चला कि यह ड्राफ्ट नकली था.


पुलिस ने पूछताछ में आरोपियों की पहचान भी कर ली है. आरोपियों की पहचान यश सक्सेना(42), देवेंद्र सिंह मालवीय(47) और राजीव उपाध्याय के रूप में हुई है जो भोपाल के रहने वाले हैं. बता दे तीन आरोपियों में से दो एक बैंक के सेल्स स्टाफ हैं जो इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि जब तक बैंक उनकी जालसाजी पकड़ेगी तब तक वह उसे कैश करा चुके होंगे.


आरोपी लोगों के ड्राफ्ट क्लियर कराने और प्लॉट आदि के लिए लोन लेने में उनकी मदद करते रहे हैं. पूछताछ के दौरान सक्सेना और मालवीय ने बताया कि उन्होंने तीसरे आरोपी उपाध्याय की रेस्त्रां खोलने के लिए लोन लेने में भी मदद की थी। इसी के बाद तीनों दोस्त बन गए थे.

Written By: Ashish Kumar

https://www.youtube.com/watch?v=ydP60-jCPhI

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com