दिल्ली में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक शाखा के अधिकारी उस वक्त हैरान हो गए जब बैंक में 3 लोग 9.8 करोड़ का ड्राफ्ट लेकर बैंक पहुंचे. इस ड्राफ्ट को एवरेस्ट बैंक ने जारी किया है जो नेपाल में स्थित पंजाब नेशनल बैंक कहीं सहयोगी है. पुलिस और बैंक की जांच में यह पता चला कि यह ड्राफ्ट नकली था.
पुलिस ने पूछताछ में आरोपियों की पहचान भी कर ली है. आरोपियों की पहचान यश सक्सेना(42), देवेंद्र सिंह मालवीय(47) और राजीव उपाध्याय के रूप में हुई है जो भोपाल के रहने वाले हैं. बता दे तीन आरोपियों में से दो एक बैंक के सेल्स स्टाफ हैं जो इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि जब तक बैंक उनकी जालसाजी पकड़ेगी तब तक वह उसे कैश करा चुके होंगे.
आरोपी लोगों के ड्राफ्ट क्लियर कराने और प्लॉट आदि के लिए लोन लेने में उनकी मदद करते रहे हैं. पूछताछ के दौरान सक्सेना और मालवीय ने बताया कि उन्होंने तीसरे आरोपी उपाध्याय की रेस्त्रां खोलने के लिए लोन लेने में भी मदद की थी। इसी के बाद तीनों दोस्त बन गए थे.
Written By: Ashish Kumar
https://www.youtube.com/watch?v=ydP60-jCPhI