देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन का काम भी लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई है। सीएम योगी ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में कोवैक्सीन की पहली डोज ली है। इस दौरान सीएम योगी ने मुफ्त में नागरिकों के लिए कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। साथ ही सीएम योगी ने देश के वैज्ञानिकों का भी शुक्रिया किया।
इस दौरान सीएम योगी ने देश के लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। सीएम योगी ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और सुरक्षा कवच का काम करती है। देश के सभी लोगों को अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवानी चाहिए।
वहीं इस दौरान सीएम योगी ने लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है। सीएम योगी ने कहा कि देश में कोरोना का नया स्ट्रेन लापरवाही का नतीजा है। सीएम योगी ने लोगों से अपील की है कि कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें ताकि कोरोना संक्रमण पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके।