Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली में लगेगा रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू,दिल्ली के मुख्यमंत्री बोले -डरने की जरूरत नहीं है जिम्मेदार बनने की है जरूरत

दिल्ली में लगेगा रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू,दिल्ली के मुख्यमंत्री बोले -डरने की जरूरत नहीं है जिम्मेदार बनने की है जरूरत

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की है,जिसमें उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है,लेकिन लापरवाही भी नहीं की जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से ग्रेप लागू हो रहा है।जिसके पीछे कुछ ही समय बाद सरकार की तरफ से दिल्ली में रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया।बता दें कि पहले रात 11 बजे से कर्फ्यू लागू करने की बात कही गई थी।इसके अलावा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ मेट्रो, रेस्टोरेंट तथा बार अब संचालित होंगे।बता दें कि सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, विवाहघर, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

सीएम ने जनता से की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से अपील की है कि मैं कई दिनों से बाजारों की तस्वीर देख रहा हूं कि बेतहाशा भीड़ जुट रही है।अगर इसी तरह चला तो कोरोना फैलने का डर बना रहेगा।इसलिए मेरी आप सबसे अपील है कि सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें।ऐसी जगहों पर आप मास्क लगाकर भी रखें।

घर से निकलने से पहले लगाए मास्क

ओमिक्रॉन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन को लेकर सबसे बड़ी बात अभी तक ये सामने आई है कि,इसके लक्षण बहुत हल्के हैं, इसलिए डरने की जरूरत नहीं है।किसी को भी अस्पताल की जरूरत नहीं पड़ रही,ऑक्सीजन की भी जरूरत नहीं पड़ रही है,लेकिन अगर लापरवाही करेंगे तो कोरोना नहीं छोड़ेगा।उन्होंने कहा घर से निकलने से पहले मास्क जरूर लगाएं।इस बार आपकी सरकार भी दस गुना तैयार है।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

इसके साथ ही सीएम अरविन्द ने कहा कि जो लोग ओमिक्रॉन से प्रभावित हो रहे हैं,वह लोग घर में ही ठीक हो रहे हैं।इसमें डरने की जरूरत नहीं है जिम्मेदार बनने की जरूरत है।हम हर हालात पर नजर बनाए हुए हैं।अगर कोई खतरे की बात होगी, चिंता की बात होगी तो हम आपको आकर सबसे पहले बताएंगे। आप बस घर से निकलने से पहले मास्क जरूर पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथ जरूर धोएं।

दिल्ली में ग्रेप आज से हुआ लागू  

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने कुछ दिन पहले एक ग्रेप प्रणाली तैयार की थी जिसके तहत आज से कुछ चीजों पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं और ये पाबंदियां आपके लिए लगाई जा रही है।मैं जानता हूं कि आप इन पाबंदियों से दो साल से थक चुके हैं,लेकिन ये आपकी सुरक्षा के लिए है।इसलिए आपको इसका पालन करना ही होगा।

About P Pandey

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com