Breaking News
Home / ताजा खबर / एक्टिंग छोड़कर अब ये काम कर रही है ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम

एक्टिंग छोड़कर अब ये काम कर रही है ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम

दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाले वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम फिल्म इंडस्ट्री को कुछ वक्त पहले अलविदा कह चुकी हैं। जायरा ने धर्म की तरफ झुकाव होने के चलते ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़ दिया था। हालांकि जायरा के इस फैसले ने ना सिर्फ इंडस्ट्री के लोगों को चौंका दिया था बल्कि जायरा के फैन्स भी खासे निराश हुए थे। जायरा वसीम ने कहा था कि वो इस काम से खुश नहीं है, क्योंकि उनका धर्म की तरफ ज्यादा झुकाव है। एक्ट्रेस ने भले ही फिल्मी दुनिया छोड़ दी है लेकिन वो अभी बी इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहती हैं। जायरा अपनी तस्वीरें या फिर निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी अपने अकाउंट पर अब शेयर नहीं करती हैं। एक्ट्रेस के अकाउंटर पर अब ज्यादातर धर्म से जुड़ी बातें और तस्वीरें ही दिखाई देती हैं। इसके अलावा जायरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम पर जायरा के कई फैन पेज अभी भी मौजूद हैं, जो जायरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। जायरा इससे नाखुश हैं और एक मैसेज शेयर कर इन फैन पेज से तस्वीरें हटाने को कहा है।

https://www.instagram.com/p/CH12TG1lavU/?utm_source=ig_embed

दऱअसल इसे लेकर जायरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने फैन पेज के लिए संदेश दिया है। साथ ही लोगों से  अपील की है कि अब उनकी तस्वीरें शेयर ना करें। इस पोस्ट में जायरा ने लिखा है कि इस मैसेज को दोबारा शेयर कर रही हूं और अगर आपने पढ़ा नहीं है तो इस दोबारा पढ़ें।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply