Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / झूठ बोल कर लोगों को धोखा दे रहे मदन सहनी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दें, डॉ. इजहार अहमद

झूठ बोल कर लोगों को धोखा दे रहे मदन सहनी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दें, डॉ. इजहार अहमद

फखरे आलम,घनश्यामपुर/दरभंगा- दरभंगा, 16 मार्च : बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सह जेडीयू विधायक मदन साहनी पर गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा हुए हमले के बाद जेडीयू के नेताओं में गहमा गहमी शुरू हो गई है। जहां मदन साहनी ने इस हमले का आरोप जेडीयू के ही नेता व पूर्व विधायक डॉ. इजहार अहमद पर लगाते हुए कहा कि पिछले बार के चुनाव में मुख्यमंत्री द्वारा इजहार अहमद को टिकट नहीं मिलने पर वे मुझ पर आक्रोश निकाल रहे हैं। वहीं डॉ.इजहार अहमद ने इस आरोप को झूठा बताते हुए कहा कि अगर मुझे मदन साहनी पर आक्रोश निकालना होता तो मैं चुनाव में अपना खर्चा कर उन्हें विजय नहीं करवाता बल्कि मैं उन्हें हरा देता। मदन साहनी झूठ बोल कर लोगों को धोखा दे रहे हैं। ऐसे में इन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देनी चाहिए। और बात रही मेरे ऊपर आरोप लगाने की तो मुख्यमंत्री हैं जांच करवाएं अगर मैं दोषी हूँ तो मुझ पर कार्यवाही करें अन्यथा जो झूठ बोल रहा है उसको मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिलवाएं। वहीं जेडीयू के अन्य कार्यकर्ता भी डॉ. इजहार अहमद पर लगाए जा रहे आरोप की निंदा करते हुए नजर आ रहे हैं।


गुरुवार को अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे मदन साहनी जहां उन पर वहां के आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया था। जिसके बाद मदन साहनी और उनके समर्थकों ने भीड़ से ही एक व्यक्ति को पकड़ उस पर मामला दर्ज करवाया था।

https://youtu.be/aucGdYwg7bc

फिर अपने ही पार्टी के नेता पूर्व विधायक डॉ.इजहार अहमद पर निशाना साधते हुए उन पर मामले का आरोप लगाया था।

https://youtu.be/aucGdYwg7bc

About News10India

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com