Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / छापेमारी को गई पुलिस पर हमला, गिरफ्तार युवक को छुडा कर ले भागे

छापेमारी को गई पुलिस पर हमला, गिरफ्तार युवक को छुडा कर ले भागे

शिवहर से मोहम्मद हसनैन – जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के फुलकाहां गांव में शराब बेचने, पिलाने, पीने की सूचना पर श्यामपुर भटहा की पुलिस छापेमारी करने गई तो कुछ उपद्रवियों ने उल्टे पुलिस पर हमला कर गिरफ्तार युवक को छुडा कर भाग गए ।

थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर फुलकहां वार्ड नंबर 8 में शराब बेचने ,पीने एवं पिलाने की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी एसआई एम एम सिंह को तथा कुछ पुलिस बलों के साथ भेजा गया पुलिस ने शराब बेचने पीने एवं पिलाने के मामले में एक व्यक्ति सरोज पासवान को गिरफ्तार किया गया। तो वहां पर कुछ शराबियों एवं उपद्रवियों के द्वारा पथराव कर दिया गया जिससे गाड़ी का शीशा फुट गया तथा कुछ पुलिस को भी चोटिल हुई हैं, इसी बीच गिरफ्तार सरोज पासवान को कुछ लोगों के द्वारा जबरन पुलिस से छुडा कर ले भागा गया ।

यही नहीं पुलिस पर तथा पुलिस के गाड़ी पर ईट एवं पत्थर फेंके गए जिससे कुछ पुलिस वाले ने किसी के घर में छुप कर अपनी जान बचाई तथा पुलिस गाड़ी को तोड़-फोड़ कर दिया गया। इस मामले में थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें भिखारी पासवान, हरि मंगल कुमार पिता ब्रह्मदेव पासवान ,कुंदन कुमार ,अजय पासवान, विपिन कुमार ,सुजीत पासवान, राजमंगल पासवान ,अभिनय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सुदामा राय पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

https://www.youtube.com/edit?o=U&video_id=aucGdYwg7bc

About News10India

Check Also

ओडिशा सरकार ने आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को 20,000 रुपए मासिक पेंशन देने की घोषणा की।

ओडिशा: ओडिशा राज्य सरकार ने सोमवार को घोषणा की, कि आपातकाल के दौरान जेल गए …

Leave a Reply