आम आदमी पार्टी प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव सरकार बदलने का माध्यम नहीं है। बल्कि यह समाज और देश में बदलाव लाने का एक मौका है। चुनाव प्रचार के दौरान यह महसूस करने की जरूरत होती है कि आप एक देशभक्तिपूर्ण कार्य कर रहे हैं.
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर प्रचार करने की अनुमति दे दी है और आपको आज से ही घर-घर जाना चाहिए।जब आप लोगों से मिलें तो दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कामों के बारे में बताएं।हमें किसी पार्टी के खिलाफ कुछ भी नकारात्मक नहीं कहना है।हमें केवल सकारात्मक अभियान चलाना है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज तक राजनीतिक दलों ने यही बताया कि सरकार चलाने में बेईमानी करनी पड़ती है.लेकिन आम आदमी पार्टी ने साबित कर दिया है कि सरकार ईमानदारी से चल सकती है.हमारी पार्टी ने देश के लोगों को उम्मीद दी है कि सरकारी स्कूल और अस्पताल अच्छे हो सकते है.देश बदल सकता है.गरीबों के बच्चों को अमीरों के बच्चों की तरह अच्छी शिक्षा दी जा सकती है। ये आम आदमी पार्टी की सरकार ने करके दिखाया है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जब तक हम इस तंत्र को उखाड़ नहीं फेंकते,चैन से नहीं बैठेंगे बड़े राजनीतिक दलों ने हरदम यही कहा कि चुनाव लड़ने के लिए खूब पैसा चाहिए।चुनाव लड़ने के लिए बेईमानी करनी पड़ती है।लेकिन हमारी सरकार ने यह साबित कर दिया है कि चुनाव ईमानदारी से लड़े जा सकते हैं और जीते भी.पहले हम अंग्रेजों से लड़ रहे थे.आज हमारे सामने भ्रष्ट तंत्र है, बड़ी-बड़ी पार्टियां हैं आज कार्यकर्ता प्रतिज्ञा लें कि जब तक हम इस तंत्र को उखाड़ नहीं फेंकते, चैन से नहीं बैठेंगे.