भाजपा और जदयू में मंत्री पद विवाद के बाद महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार की वापसी चाहते हैं। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि महागठबंधन में अगर फिर से नीतीश शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें कोई एतराज नहीं। लेकिन यह निर्णय महागठबंधन के शीर्ष नेताओं को करना है।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के इफ्तिहार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद के सभी नेतागण मौजूद थे। लेकिन भाजपा के किसी नेता को नहीं देखा गया। इफ्तिहार पार्टी से वापस लौटते समय राबड़ी देवी ने पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि नीतीश के लिए दरवाजा बंद नहीं है और अगर वह पुनः महागठबंधन में आना चाहते हैं तो हमारे तरफ से स्वागत है। उन्होंने यह बात मीडिया के सामने रखी और आगे कहा कि यह निर्णय पार्टी के आलाकमान करेंगे।
जिसके बाद राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद यादव जोकि कई बार नीतीश कुमार के खिलाफ बोलते देखे गए है और उन्होंने कहा था कि महागठबंधन के दरवाजे नीतीश कुमार के लिए अब हमेशा के लिए बंद हो गया है। उन्होंने अपने बयान से पलटी मारते हुए कहा कि महागठबंधन के दरवाजे नीतीश के लिए ना ही कभी बंद था और ना होगा। अगर भाजपा को हराना है तो हम सबों को मिलकर एक साथ आना होगा जिसके बाद ही हम भाजपा को हरा सकते हैं।
लेकिन अभी तक यह फिलहाल स्थिति साफ नहीं हुई है कि नीतीश कुमार किसके पक्ष की ओर झुकाव करेंगे।