Breaking News
Home / ताजा खबर / “मैं भी चौकीदार” वाले कप पर EC का तेवर बढ़ा

“मैं भी चौकीदार” वाले कप पर EC का तेवर बढ़ा

“मैं भी चौकीदार” आजकल ट्रेड बनता जा रहा है ।  जहाँ समर्थकों के द्वारा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे तमाम सोशल मीडिया पर “मैं भी चौकीदार” नारे देखने को मिल रहा है । कुछ इसी तरह रेलवे के अंदर देखने को मिला जहाँ “मैं भी चौकीदार” वाले  कप लोगों को परोसा गया जिसके बाद चुनाव आयोग ने रेलवे के ऊपर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया ।

सूत्रों से पता चला है कि चुनाव आयोग ने ट्रेनों में  “मैं भी चौकीदार” नारा लिखे पेपर के इस्तेमाल को लेकर रेलवे से सविस्तार जानकारी मांगी  है । 

आपको बता दे  कुछ दिन पहले एक यात्री ने यात्रा के दौरान “मैं भी चौकीदार” वाले कप को ट्वीट किया था जिसके बाद चुनाव आयोग रेलवे मंत्रालय से काफी नाराज दिखे। जिसके बाद रेलवे ने बताया कि कप इस्तेमाल होने के बाद कप को हटा दिया था और कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ करवाई भी की.

रेलवे के बाद एक अन्य घटना फ्लाइट से भी है जहाँ पर एयर इंडिया फ्लाइट के बोर्डिंग पास में प्रधानमंत्री की तस्वीर था. चुनाव आयोग ने कहा कि बोर्डिंग पास के मामले में एयर इंडिया अभी तक कोई भी सबूत पेश नहीं किया है। चुनाव आयोग ने नागरिक उड्डयन सचिव को पत्र लिख कर कहा कि समय अवधि समाप्त होने के बाबजूद एयर इंडिया ने नोटिस का जबाब नहीं दिया ।

Posted By : Rupak J

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply