Breaking News
Home / ताजा खबर / “पीएम मोदी बायोपिक” फिल्म को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला

“पीएम मोदी बायोपिक” फिल्म को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला

मोदी के ऊपर बन रही फिल्म पीएम मोदी बायोपिक जिसके लीड रोल में विवेक ओबरॉय है फिल्म आजकल सुर्ख़ियों में छाई है। दरअसल इस फिल्म को लेकर मांग किया जा रहा था की आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद रिलीज़ किया जाये लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है।  मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन व न्यायमूर्ति अनूप जयराम भमभानी की पीठ ने वकील सुजीत कुमार सिंह द्वारा दाखिल याचिका को खारिज कर डेट के अनुसार रिलीज़ करने का आदेश दिया है ।

 

आपको बता दे की इस फिल्म को 5 अप्रैल को रिलीज़ किया जायेगा मतलब चुनाव से पहले ही । इस फिल्म के ट्रेलर ने लोगों की बेचैनी बढ़ी दी हैं।  फिल्म में मोदी से जुडी हर वो चीज़ दिखाई जाएगी जिस चलते लोगों के अंदर उत्सुकता और भी बढ़ गया है।

कहीं न कहीं विवेक ओबरॉय के लिए भी यह फिल्म काफी कारगर साबित हो सकती है काफी समय से विवेक ओबरॉय को किसी फिल्म में नहीं देखा गया हो सकता है ये फिल्म उनके करियर को आगे लेकर जाए ।

Posted By : Rupak J

 

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply