वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
दिनांक 16 जनवरी 219 को मिल्लत कॉलेज छात्र यूनियन के सभी सदस्य मिल्लत कॉलेज के समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्ला एवं बरस अताउर रहमान के साथ एक मीटिंग किया और प्रधानाचार्य के सामने विभिन्न समस्याओं को रखा जिसमें नया ब्लैक बोर्ड सभी वर्ग में लगाने हेतु कचरा जमा करने के लिए डस्टबिन एवं केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में बिजली का वायरिंग एवं परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए वार्तालाप किया !
प्रधानाचार्य ने सभी समस्याओं को बहुत ही अच्छे तरीके से सुना समझा और उसी समय संवेदक को बुलाकर तमाम समस्याओं का निदान हेतु वर्क ऑर्डर दे दिया ज्ञातव्य के मिल्लत कॉलेज स्टूडेंट यूनियन के द्वारा पूरे परिसर पर एवं छात्रों के हित में काम करने की ललक है और वे छात्रों के हित का काम करते रहते हैं छात्रों को . स्टूडेंट यूनियन पर पूर्ण विश्वास है छात्रों की समस्याओं को निदान हेतु स्टूडेंट यूनियन विभिन्न प्रकार के कार्यों को करते रहते हैं छात्रों का फॉर्म भरना छात्रों के समस्याओं को समझना छात्राओं के लिए बढ़कर आगे आना एवं बाहरी छात्र छात्राओं को कॉलेज में आने से रोकना छात्र संघ का यह पहला काम है और छात्र संघ इसके लिए हमेश कोशिस रहता है के कॉलेज परिसर में किसी भी प्रकार का कोई अप्रिय घटना ना हो शिक्षकों की मान मर्यादा का हमेशा छात्र संघ ध्यान रखता है प्रधानाचार्य के इस कार्य से कि उन्होंने तमाम कामों का निपटारा कर दिया छात्र संघ उनका धन्यवाद करती है छात्र संघ से मिलने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष रेहान अहमद खान छात्र संघ उपाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज आलम जनरल सेक्रेट्री राहिला प्रवीण ज्वाइंट सेक्रेट्री रेहान रजा काउंसिल मेंबर अमन नवाज खान अखलाक अहमद शम्स तबरेज शादाब आजम इसके अतिरिक्त जियाउद्दीन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं जीशान खान मौजूद थे अधिक है !