मीडिया खबरो के द्वारा आयी जानकारी में बताया जा रहा है कि रूस के मॉस्को शहर न्यूनोस्का में रॉकेट परिक्षण के दौरान हुए ब्लास्ट में 5 परमाणु वैज्ञानिको की मौत हो गई है, इस धमाके के चलते कम से कम 9 लोग घायल भी बताए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा गुरुवार को हुआ था। रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया है कि धमाके के बाद घटना स्थल से रेडिएशन फैलने की भी खबर है।
रिपोर्टर्स के मुताबिक, मेडिकल टीम ने केमिकल और न्यूकिलयर प्रोटेक्शन सूट पहनकर सभी घायलों को टेस्ट साइट से बाहर निकाल लिया है। रूस की परमाणु न्यूक्लियर कंपनी रोसातोम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना रॉकेट के लिक्विड प्रोपलेंट इंजन की टेस्टिंग के दौरान हुई है। वैज्ञानिक आइसोटोप के माध्यम से प्रपुल्शन सिस्टम को चलाने की कोशिश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे को दो दिन बीत चुके है लेकिन सिथति अभी तक सामान्य नहीं हो पाई है। परिक्षणस्थल के पास बसे आर्खनगेल्सक और सेवेरोद्विंस्क शहर के लोगों में रेडिएशन को लेकर भय का माहौल है। वे अपनी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित हैं।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR