सेंट्रल डेस्क, साहुल पाण्डेय: आंध्र प्रदेश के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग को लेकर वहां के सीएम और टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू धरने पर बैठ गए है. दिल्ली स्थित आंध्र प्रदेश भवन में अपनी चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। सोमवार को दिनभर भूख हड़ताल पर रहने के बाद चंद्रबाबू नायडू ने अपना फास्ट खत्म किया। वहीं उन्होंने आज मंगलवार को देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने की बात कही है. वहीं उनके इस हड़ताल को विपक्षी दलों का भी समर्थन मिला है. नायडू के इस हड़ताल को लेकर टीडीपी की ओर से कहा गया है कि उनकी भूख हड़ताल केंद्र सरकार के खिलाफ है.
चंद्रबाबू के समर्थन में आए तमाम विपक्षी दल
भूख हड़ताल शुरू करने से पहले चंद्रबाबू नायडू ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। टीडीपी की ओर से कहा गया है कि मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा पूरा नहीं किया है। यहीं कारण है कि आंध्र के सीएम ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. सोमवार को चंद्रबाबू नायडू के भूख हड़ताल को समर्थन देने विपक्षी दलों के कई नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे हैं। चंद्रबाबू नायडू के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नेशनल कांफ्रेंश के नेता फारूक अब्दुल्ला, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे थे.
Andhra Pradesh CM & TDP Chief N Chandrababu Naidu breaks his day-long fast in Delhi. pic.twitter.com/WFSggFIjDm
— ANI (@ANI) February 11, 2019
सोमवार को दिनभर की भूख हड़ताल के बाद आज मंगलवार को आंध्रा के सीएम ने रैली निकालने और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने की बात कही है. वहीं चंद्रबाबू नायडू के इस भूख हड़ताल को लेकर बीजेपी की ओर से वार किया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक ओपेन लेटर लिखा है. वहीं इस ओपेन लेटर पर पलटवार करते हुए नायडू ने कहा कि बीजेपी और केन्द्र सरकार को अपना डेकोरेटम मैंटेन करना चाहिए.