Breaking News
Home / ताजा खबर / फिल्म सांड की आंख का ट्रेलर हुआ आउट…

फिल्म सांड की आंख का ट्रेलर हुआ आउट…

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म सांड की आंख का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. वास्तविक कहानी पर आधारित इस फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर शूटर दादी के किरदार में नजरआएंगी.

उत्तर प्रदेश का जौहरी गांव साल 1988 तक भारत की किसी अन्य गांव की तरह ही था. लेकिन इसी दौरान गांव में कुछ ऐसा हुआ जो इसे नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर ले गया. 50 की उम्र में दो दादियों ने अपनी बच्चियों की खुशियों के लिए बंदूक उठाई और इसने उन दोनों को उस मुकाम पर पहुंचा दिया जिसकी कल्पना भारत ने शायद ही कभी की थी. उन्होंने कुल मिलाकर 352 मैडल्स जीते जिसने न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके गांव को भी मशहूर कर दिया.


 

तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर सही मायने में ये दिखाता है कि महिलाएं अपने घर और परिवार के लिए बहुत कुछ करती हैं लेकिन शायद ही ज्यादातर मामलों में उन्हें वो क्रेडिट दिया जाता है जिसकी वे हकदार हैं.  जब वही महिला अपने लिए कुछ करने की कोशिश करती है तो समाज उन्हें रोकने और सीमित करने की कोशिश करता है. फिल्म उन्हीं सीमाओं और परिधियों को तोड़ कर बाहर निकलती दो ऐसी महिलाओं की कहानी है जिन्होंने विश्व स्तर पर मुकाम बनाया.

ट्रेलर में तापसी और भूमि का अभिनय दमदार जान पड़ रहा है और बैकग्राउंड स्कोर, म्यूजिक, स्क्रीनप्ले व डायलॉग भी काफी हद तक प्रभावित करते हैं.  फिल्म का वास्तविक प्रदर्शन कैसा होगा ये फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. फिल्म 25 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी और इसके हाउसफुल समेत कई अन्य फिल्मों से क्लैश करने की भी गुंजाइश है जो इस मौके पर रिलीज होने जा रही हैं. देखना होगा कि क्या इसकी रिलीज डेट में कोई बदलाव होता है या नहीं.

Written by -Pooja Kumari

https://youtu.be/2UMjmOahyws

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply