राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी में खींचाकसी बरकरार है कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष व् नेतृत्व के लिए कोई भी चेहरा सामने नहीं आ पा रहा है। हलाकि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी के समर्थको ने प्रियंका गांधी को पार्टी केअध्यक्ष पद के लिए चुना जाने को कहा, लेकिन प्रियंका गांधी के तरफ से पार्टी की अध्यक्षयता को लेकर कोई भी वयान नहीं दिया गया। गांधी परिवार में पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर पूरी तरह संशय बना हुआ है वही दूसरी ओर पार्टी के समर्थको का यह भी कहना है अगर पार्टी की कमान किसी गैर गांधी परिवार के हाथ में जाएगी तो पार्टी बिखर सकती है।
यूपी के सोनभद्र में एक गोलीबारी की घटना में मारे गए लोगो के परिजनों से प्रियंका की मुलाकात की तारीफ करते हुए पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा प्रियंका गांधी में पार्टी को संभालने व् राजनीति करने में एक सक्षम काबिलियत रखती है। ‘उन्होंने कहा आपने देखा होगा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक गांव में क्या किया। यह अद्भुत था वह रुकी नहीं और जो करना चाहती थी, वह किया सिंह ने सुझाव देते हुए यह कहा राहुल गांधी को अपना फैसला होगा, जिसमे कहा गया था गांधी परिवार के बाहर कोई कांग्रेस अध्यक्ष बने।’
नटवर सिंह की अहम् बात पर गौर करे तो उनका कहना अगर गांधी परिवार के बाहर किसी को चुना जाता है तो पार्टी 24 घंटे में टूट जाएगी। सिंह ने साथ ही कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है। देश की 134 साल पुरानी पार्टी के पास अध्यक्ष नहीं है’ मुझे नहीं लगता कि गांधी परिवार के अलावा किसी और को अध्यक्ष चुना जाना चाहिए। अब देखना होगा की कांग्रेस पार्टी अपने बर्तमान समय के बुनियादी ढांचे से उबर कर भविष्य में फिर से अपने अस्तित्व में एक बड़ी पार्टी के रूप खड़ी हो या नहीं।