Breaking News
Home / ताजा खबर / भूकंप की वजह से 12 लोगों की मौत जबकि 134 घायल

भूकंप की वजह से 12 लोगों की मौत जबकि 134 घायल

चीन का ‘सिचुआन प्रांत’ में सोमवार  की रात भूकंप की वजह से 12 लोगों की मौत जबकि 134 घायल बताया जा रहा है।

Related image


आपको बता दें कि स्थानीय समय के अनुसार चीन में 10 बजकर 55 मिनट पर इर्विन शहर के चिगिंग एरिया में आया था। रेक्टर पैमाने पर जब भूकंप को मापा गया तो 6. 0 का पहला झटका महसूस किया गया जबकि दूसरा झटका मंगलवार सुबह के करीब आया था जिसे रिएक्टर पैमाने पर 5.3 का महसूस किया गया। जिसके बजह से 12 लोगों की मृत्यु और 134 घायल बताये जा रहे है।


QUAKE IN CHINA: भूकंप के तगड़े झटकों से हिला चीन, 12 लोगों की मौत, 125 घायल

फिलहाल चीन समाचार एजेंसी ( शिन्हुआ ) के अनुसार कुछ लोगों को मलबे के बीच फंसे होने की संभावना वयक्त किया जा रहा है और राहतकर्मी अभी बचाव कार्य में जुटे हुए है। राहतकर्मी कर्मी ने चीन के सुआगे कस्बे में चार लोगो को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

Image result for china earthquake news

प्रांतीय राजधानी चेंगडु में पूर्ण प्रणाली ने भूकंप से करीब एक मिनट पहले अलार्म बजाना शुरू कर दिया था। एक मिनट ख़त्म होते ही भूकंप ने अपना कहर बरपाना शुरू किया। राहत बचाव कार्य के अनुसार अलार्म बजते ही बचाव कर्मी तत्पर सक्रीय हो गये थे।

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com