Breaking News
Home / ताजा खबर / कंपनी ने दिया धोखा, सऊदी अरब में फंसे भारतीय मजदूरों को लाया गया वापस …

कंपनी ने दिया धोखा, सऊदी अरब में फंसे भारतीय मजदूरों को लाया गया वापस …

तेलंगाना के 39 मजदुर पिछले वर्ष सऊदी अरब गए। जहां उनको एक निर्माण कंपनी ने वादा किया की आपको रहना, खाना साथ में पैसा भी कंपनी के तहत दिया जायेगा। जिसके बदले में आपको काम करना पड़ेगा। जिसके बाद 39 मजदुरों को मजदूरी के लिए ले सऊदी अरब लाया गया। उनमे अधिकतर लोग निज़ामाबाद और अहिलवाद जिलों के रहने वाले थे।

Image result for bandhak majdur in saudi arabia

इन मजदूरों को कम्पनी ने पिछले 6 महीनों तक वादे के अनुसार रहना, खाना और पैसा भी दिया, जबकि 6 महीनों बाद कथित तौर पर ना ही वेतन मिल रहा था ना ही पर्याप्त रूप से दो वक्त का खाना मुहैया करा रहे थे। उन मजदूरों का जीवन यापन करना सऊदी अरब में बहुत कठिन हो गया था। मजदूरों ने भारत वापस लौटने के लिए अपने तरफ से भरसक प्रयास किया लेकिन लौटने के लिए ना कोई आर्थिक मदद मिल रही थी ना दिशा निर्देशन का सही मार्ग की जानकारी ही।

सऊदी अरब में एक साल तक फंसे रहने के बाद भारत लौटे 39 मजदूर

जिसके बाद सऊदी अरब में फंसे भारतीय मजदूर ने ट्वीटर के जरिये तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी.रामा राव से उन्हें भारत वापस लाने में मदद के लिए अपील की थी।

जिसके बाद भारतीय दूतावास ने मामले को सज्ञान में हुए जांच-पड़ताल की। भारतीय दूतावास ने आख़िरकार सोमवार 17 जून को सऊदी अरब में जर्जर स्थिति में रह रहे मजदूरों को रिहा कराकर भारत लाया गया।

 

भारत वापस आने के बाद मजदूरों ने अपने परिवार से मिल सारी घटना को बयां किया और कैसे भारत सरकार और तेलंगाना सरकार ने मदद की वापस आने में जिसको लेकर मजदूरों शुक्रिया अदा किया।

About News10India

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com