Breaking News
Home / अपराध / गाज़ियाबाद: नाइट कर्फ्यू में चल रहा था इंदिरापुरम में हुक्का बार, 13 गिरफ्तार

गाज़ियाबाद: नाइट कर्फ्यू में चल रहा था इंदिरापुरम में हुक्का बार, 13 गिरफ्तार

इंदिरापुरम। नाइट कर्फ्यू में धड़ल्ले से चल रहे हुक्का बार पर सोमवार रात प्रशासन की टीम ने छापा मारा। टीम ने इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के आदित्य मॉल के सामने संचालित किंग कैफे रेस्टोरेंट्स में कार्रवाई के दौरान संचालक समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से कई ब्रांड की शराब, हुक्के, विभिन्न फ्लेवर के तंबाकू आदि बरामद किए हैं।

गाज़ियाबाद: नाइट कर्फ्यू में चल रहा था इंदिरापुरम में हुक्का बार, 13 गिरफ्तार


पुलिस को इस रेस्टोरेंट के रात 11 बजे के बाद भी संचालित होने की सूचना मिली थी। इस पर एसएसपी पवन कुमार, एसपी देहात, आबकारी विभाग समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर छापा मारा। एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि देर रात मौके पर संचालक और स्टाफ मौजूद था। इस दौरान कीमती हुक्के, शराब आदि मिलीं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: कोरोना पर आज होगी डीडीएमए की बैठक,एम्स निदेशक व नीति आयोग के सदस्य भी रहेंगे मौजूद

टीम ने संचालक से कागजात दिखाने को कहा, लेकिन संचालक हुक्का बार चलाने का लाइसेंस नहीं दिखा सका। शराब पिलाने के लिए संचालक के पास किसी और का लाइसेंस था। टीम ने मौके शराब की 17 सीलबंद बोतलें, 5 खुली बोतलें, कई ब्रांड की बीयर की 224 बोतलें, 24 पैकेट अलग-अलग तंबाकू फ्लेवर्ड, 4 कोकोनट कोल पैकेट, 29 हुक्के, 35 हुक्के के पाइप, 9 चिलम, 5 हुक्का प्लेट, 4 वाकी-टाकी हैंडसेट, एक लैपटॉप, 11 मोबाइल आदि बरामद हुआ।

इनको किया गिरफ्तार


पुलिस टीम ने किंग कैफे रेस्टोरेंट्स पर छापे के दौरान कैफे संचालक विवेक निवासी मयूर विहार फेस एक, पाकेट एक दिल्ली सहित सागर निवासी करहैडा मोहननगर, रोहित निवासी शाहदरा, उमर कुरैशी निवासी पसौंडा, काव्य कपूर निवासी मयूर विहार दिल्ली, अनूप कालरा निवासी शाहदरा, विशाल निवासी न्यू डिफेंस कॉलोनी भोपुरा, सूरज निवासी भोवापुर और विजय, आयुष, निखिल व विनोद निवासी नोएडा, मनोज निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया। जबकि कैफे संचालक विवेक का भाई प्रदीप कनवाल निवासी मयूर विहार फेस एक दिल्ली निवासी अभी फरार है।


थाने से मांगी जांच रिपोर्ट


कौशांबी एंजल मेगा माल के द बंग बंग बार एंड कैफे में चल रही रेव पार्टी को लेकर जिला प्रशासन ने कौशांबी थाने से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने पर अधिकारी आगे की कार्रवाई करेंगे। सोमवार रात आबकारी विभाग की टीम ने द बंग बंग बार एंड कैफे पहुंची।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: व्यापारियों को सताने लगा बाजार बंद होने का डर

आबकारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि बार बंद था। इस कारण किसी से पूछताछ नहीं हुई है। द बंग बंग बार एंड कैफे में शनिवार रात तीन बजे तक रेव पार्टी चली थी। रविवार को इसका वीडियो वायरल हुआ था। जिले के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया। जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर जांच शुरू की।


क्या बोले अधिकारी


द बंग बंग बार एंड कैफे में हुई रेव पार्टी के बारे में कौशांबी थाने से रिपोर्ट मांगी गई है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। – निखिल चक्रवर्ती, एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट सेकेंड।

About News Desk

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com