Breaking News
Home / ताजा खबर / चीन में कड़ी पाबंदियों के बीच फंसी युवती

चीन में कड़ी पाबंदियों के बीच फंसी युवती

चीन में एक युवती डेट पर एक लड़के से मिलने पहुंची और पहुंचते ही शहर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लग गया बता दे की पिछले हफ्ते सेंट्रल चीन के झेंग्झौ शहर 100 से अधिक कोरोना के मामले मिले हैं। जिसके चलते चीन डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट से निपटने के लिए कई शहरों में कड़ी पाबंंदियां लागू कर रहा है। और जिन शहरों में लॉकडाउन लागू किया गया, उनमें झेंग्झौ भी शामिल है।

बता दे कि झेंग्झौ शहर के कुछ हिस्सों को पिछले बुधवार को अचानक बंद कर दिया गया था। उस वक्त वांग नाम की एक युवती डेटिंग पर प्रेमी के साथ उसके घर पर डिनर करने गई थी।

वांग ने मंगलवार को बताया, “मेरे झेंग्झौ पहुंचने के बाद कोरोना फैल गया और वहां लॉकडाउन लागू कर दिया गया, और फिर मैं बाहर नहीं निकल सकी।” वांग भावी जीवन-साथी से मिलने शहर पहुुंची थीं।

इसके अलावा वांग ने बताया, “अब मेरी उम्र बढ़ रही है। मेरा परिवार मुझसे कोई दस लड़कों से मिलवा चुका है। मैं संभावित जीवन-साथी का खाना पकाने का कौशल देखने के लिए पांच तारीख को गई थी। उसने कहा कि लड़के ने मुझे अपने घर पर डिनर के लिए आमंत्रित किया था।”

स्थानीय मीडिया के मुताबिक वांग ने इस पूरे घटनाक्रम का एक छोटा सा वीडियो क्लिप भी तैयार किया है, जो अब वायरल हो गया है बता दे कि यह वीडियो अब चीन में सुर्खियों में है। उन्होंने वीडियो में लॉकडाउन के दौरान संभावित जीवन-साथी के कुकिंग और घर के कामकाज को निपटाने की गतिविधि को कैद किया है। वांग लड़के के लैपटॉप पर काम करते हुए नजर आ रही हैं।

वांग के मुताबिक, ऐसा लगता है कि उनकी लंबी डेटिंग में भी रोमांस अभी तक परवान नहीं चढ़ पाया है। उनका कहना है कि वह एक बातूनी साथी की तलाश में हैं। वांग ने बताया, “यह फैक्ट है कि वह पुतले की माफ़िक चुप रहता है। बाकी सब कुछ बहुत अच्छा है, उसका खाना औसत दर्जे का होने के बावजूद, वह अब भी खाना बनाना चाहता है, जो मुझे लगता है कि बहुत अच्छा है।”

वीडियो में वांग ने अपनी उम्र या शख्स की पहचान का खुलासा नहीं किया है। वांग के इस वीडियो को चीन की सोशल मीडिया पर अभी तक छह मिलियन से अधिक बार देखा है। हालांकि, वांग का कहना है कि जिस तरह के ऑनलाइन कमेंट्स आ रहे हैं उसे देखते हुए वह वीडियो को हटाना चाहती हैं। वांग ने लिखा, “कमेंट्स के लिए सभी का धन्यवाद… मुझे उम्मीद है कि कोरोना जल्द खत्म होगा और सिंगल लड़कियों को जल्द उनका बेटर-हाफ मिल जाएगा।”

About Swati Dutta

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com