पाकिस्तान की जांच एजेंसी ने बुधवार को टिकटॉक स्टार हरीम शाह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच शुरू कर दी बता दे की हरीम शाह ने दावा किया था कि उन्होंने बड़ी मात्रा में नकदी के साथ पाकिस्तान से ब्रिटेन की यात्रा की है सोशल मीडिया प्लेटफोर्म स्नैक वीडियो पर शेयर किए गए वीडियो में शाह को ब्रिटिश पाउंड की दो गड्डियों के साथ बैठे देखा गया था। स्टार ने नोटों को दिखाते हुए सोशल मीडिया पर कहा था कि यह पहली बार है जब इतनी ‘बड़ी रकम’ के साथ वह पाकिस्तान से लंदन आई हैं
खबरों के मुताबिक कोई भी यात्री कितनी भी विदेशी मुद्रा को पाकिस्तान में ला सकता है लेकिन बिना अनुमति के सिर्फ 10 हजार डॉलर विदेशी मुद्रा ही बाहर लेकर जा सकता है। पाकिस्तानी मुद्रा की हालिया गिरावट पर अफसोस जताते हुए शाह ने कहा कि जब लोग रुपए को यूरो या डॉलर में बदलते हैं तो उन्हें बड़ा ‘दुख’ होता है। उन्होंने कहा, ‘सरकार ने मुद्रा के मूल्य और पाकिस्तानी पासपोर्ट की अहमियत को बढ़ाने का वादा किया था। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। वे सिर्फ बात कर सकते हैं।
शाह ने कहा कि यात्रा करने वालों को बड़ी रकम के साथ सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा मैं बहुत आसानी से यहां आ गई। पाकिस्तान में कानून सिर्फ गरीबों पर लागू होते हैं जिसके बाद शाह का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद सिंध एफआईए के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू कर दी गई है। वही इससे पहले हरीम शाह तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने एक लाइव टीवी प्रोग्राम के दौरान पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद को फोन मिला दिया था।और उसने इस घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी किया था।
हरीम शाह ने पाकिस्तानी गृहमंत्री को फोन तबिश हाशमी के शो में किया था। दोनी में हुई बातचीत के दौरान शेख रशीद की चर्चा होने पर हरीम शाह तुरंत उनको फोन मिला देती हैं। और शेख रशीद ने फोन उठाते ही हरीम शाह को बाद में फोन करने के लिए कहा। लेकिन, हरीम ने उनसे उसी समय बात करने की जिद की। जिसपर शेख रशीद ने कहा कि वह अभी बात नहीं कर सकते हैं। उन्होंने हरीम शाह को तुरंत फोन रखने की चेतावनी भी दे दी और फोन काट दिया।
हरीम शाह का एक वीडियो जनवरी 2021 में वायरल हुआ था जिसमें वह पाकिस्तान के मुफ्ती अब्दुल कवि को थप्पड़ मारती नजर आईं थीं। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि मुफ्ती ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान उन पर अश्लील कमेंट किया था जिसके बाद यह घटना हुई। वही मुफ्ती ने इन आरोपों से साफ इनकार किया था। इस घटना के बाद हारिम ने कहा था कि मुझे कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा यदि उनके जैसे आदमी को दंडित किया जाए तो पाकिस्तान में कोई बलात्कार नहीं होगा