भारत के सबसे महान वैज्ञानिको में से एक थे विक्रम साराभाई । आज उनकी 100 जयंती पर गूगल ने डूडल बनाया। विक्रम साराभाई का जन्म आज ही के दिन 12 अगस्त 1919 को हुआ था। विक्रम सारा भाई अपने दौर के गिने चुने सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिको में से एक थे । साराभाई ने 1947 में अहमदावाद में भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) की स्थापना की थी।
बता दे कि गूगल अलग-अलग क्षेत्र की उन बड़ी हस्तियों को गूगल डूडल बनाकर श्रंद्धाजलि अर्पित करता है। जिन्होंने समाज के प्रति अपना बढ़ा योगदान दिया है। विक्रम साराभाई ने महज 28 की उम्र में ही उन्होंने पीआरएल को विश्वस्तरीय संस्थान बना दिया, साराभाई को उनके बेहतर काम के लिए वर्ष 1966 में पद्म भूषण सम्मान से भी नवाजा गया था।
बता दे कि साराभाई को भारतीय स्पेस प्रोग्राम का जनक भी माना जाता है। उन्हें 1962 में शांति स्वरुप भटनागर मेडल का खिताब दिया गया था। 30 दिसंबर , 1971 को उनकी मृत्यु उसी स्थान के नजदीक हुई थी जंहा उन्होंने भारत के पहले रॉकेट का परीक्षण किया था। दिसंबर के आखिरी हफ्ते में वे थुंबा के रुसी रॉकेट का परीक्षण देखने पहुंचे थे और यही कोवलम बीच के एक रेजॉर्ट में रात के समय सोते हुए उनकी मृत्यु हुई थी।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR