नई दिल्ली के तुगलकाबाद में श्री गुरु रविदास जी का प्राचीन मंदिर तोड़ने पर पंजाब में जनता भड़की हुए है। आल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय प्रधान संत सरवण दास ने 13 अगस्त को पंजाब बंद करने का आवाहन किया और 15 अगस्त को काला दिवस मनाने जाने की मांग की।
पंजाब के कई जिलों में प्रदर्शन अब भी जारी है। तो वहीं जालंधर, कपूरथला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़ फिरोजपुर आदि जगह पर भी लोगों ने अपनी असहमति दिखाई है। सड़कों पर भी लोगों का प्रदर्शन जारी।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से इस मसले में दखल देने की मांग की है। कैप्टन अमरिंदर ने 5 मेंबर की कमेटी बनाई है जो इस मसले पर चर्चा करेगी। इस कमेटी में चौधरी संतेख सिंह, चरनजीत चन्नी,अरुणा चौधरी, राजकुमार चब्बेवाल और सुशील रिंकू शामिल होंगे।
https://youtu.be/-K9nXexBUI8
Written by : Ayushi Garg