मित्रता दिवस पर दुनियाभर में दोस्तों के प्रति ख़ुशी का खुमार चारो तरफ छाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व के से देश ही नहीं विदेशी भी प्रभावित है। भारत इस इस्राइल की मित्रता के संबंध को मजबूत करते हुए। इस्राइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने ट्वीट पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी मित्रता को संबोधित करते हुए हिंदी भाषा में ही मित्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा भारत व इस्राइल भरोसेमंद मित्र है। हमारे देश के बीच मित्रता आने वाले समय में हमारी मित्रता और भी समृद्ध हो।
मेरे दोस्त @narendramodi आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे । बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त 🇮🇱🤝🇮🇳
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) May 23, 2019
תודה לך
מאחל יום חברות שמח לאזרחי ישראל הנהדרים ולידידי הטוב @netanyahuהודו וישראל הוכיחו את ידידותם לאורך הזמן. הקשר שלנו הוא חזק ונצחי. מאחל שהידידות בין המדינות שלנו תצמח ותפרח אף יותר בעתיד https://t.co/PsZTgMoXMU
— Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2019
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने ट्वीट पर हिंदी फिल्म शोले के गाना भी लिखा यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे। साथ ही उन्होंने प्रधान मंत्री के प्रभावशाली चुनावी जीत की भी हार्दिक बधाई देते हुए आगे कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व् उनकी पार्टी की जीत के ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े चुनावी लोकतंत्र का ही नेतृत्व है। हम साथ मिलकर भारत और इजराइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे।
PM Narendra Modi responds to a tweet by 'Israel in India' on #FriendshipDay, featuring Israeli PM Benjamin Netanyahu & him: Thank you and wishing a Happy Friendship Day to Israel’s wonderful citizens & my good friend Benjamin Netanyahu. India and Israel are time tested friends. pic.twitter.com/CgcUIi3WX2
— ANI (@ANI) August 4, 2019
इसके जवाब में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हिब्रू भाषा में ट्वीट कर नेतन्याहू को मित्रता दिवस की बधाई दी। भारत और इस्राइल की दोस्ती नई नहीं है। समय बीतने के साथ-साथ यह दोस्ती और मजबूत जरूर हो रही है। दोनों देशो की मित्रता को समृद्ध बनने के लिए इस्राइल के प्रधानमंत्री व इस्राइल के लोगों का धन्यवाद और मेरी तरफ से भी मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई।
EDITOR BY – RISHU TOMAR