Breaking News
Home / ताजा खबर / जम्मू कश्मीर में हलचल के बीच हो सकती है आज ‘आरक्षण संशोधन बिल’ पर कार्यवाही।

जम्मू कश्मीर में हलचल के बीच हो सकती है आज ‘आरक्षण संशोधन बिल’ पर कार्यवाही।

जम्मू कश्मीर में बड़ रही हलचल के बीच आज संसद में भी बवाल होने की उम्मीदें जताई जा रही है। संसद में अभी बजट सत्र चल रहा है और ऐसे में विपक्ष सरकार से कश्मीर मसले पर सवाल पूछने को तैयार है।

बीजेपी ने सांसदों को जारी किया व्हिप
वहीं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने व्हिप जारी कर सभी सांसदों को 5 से 7 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने को कहा है। खबरों की मानें तो गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधित बिल को लेकर चर्चा करेंगे और उम्मीद जताई जा रही है कि ‘आरक्षण संशोधन बिल’ भी पेश हो सकता है। साथ ही ऐसे में घाटी में चल रही हलचल के चलते सरकार को हंगामे का सामना करना पड़ सकता है।


राज्यसभा में इस बिल के पास होने से जम्मू-कश्मीर में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण मिलने लगेगा। इससे पहले मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में सीमा पर बसे लोगों को भी 10 फीसदी आरक्षण बिल को मंजूरी दी थी।

आज विपक्ष संसद में कश्मीर के मसले पर हंगामा कर सकता है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह चाहते हैं कि संसद में सरकार कश्मीर पर स्थिति साफ करे।

 

Written by- Rupak J 

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com