कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद को जम्मू एयरपोर्ट से दिल्ली वापस लौटाया गया। मंगलवार को जम्मू एयरपोर्ट पर गुलाम नबी को रोका गया। उन्हें न घर जाने दिया और न ही जम्मू प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जाने दिया गया।
जानकारी के मुताबिक गुलाम नबी दिल्ली से फ्लाइट लेकर जम्मू पहुंचे थे। दोपहर 2:55 पर उन्हें जम्मू एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया। गुलाम नबी आजाद को जम्मू में कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे। उन्हें वहीं रोक दिया गया और वह कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल नहीं हो पाए।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि “यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। यदि मुख्यधारा की राजनीतिक दलों का दौरा नहीं हुआ तो कौन जाएगा जम्मू कश्मीर। साथ ही कश्मीर के पूर्व सीएमबक पहले से ही घर में नजरबंद है और एक पूर्व सीएम को राज्य में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है वह असहिष्णुता का संकेत है”।
इससे पहले भी आजाद ने एक बार घाटी में जाकर नेताओं से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें दिल्ली लौटने पर मजबूर कर दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=Xcqhqkgka3U