देश में बड़ी सख्या में कई बड़ी कंपनियों पर मंदी का संकट मंडरा रहा है। कई बड़ी कंपनिया भारी सख्या में लगातार कर्मचारियों की छटनी करती जा रही है। खबर है कि इस मंदी चपेट में अब देश की सबसे बड़ी बिस्किट निर्माता कंपनी पारले-जी पर भी मंदी संकट आ गया। बताया जा रहा है कि पारले जी कंपनी ने मंगलवार को कहा कि,”वो बिक्री न होने की वजह से 10 हज़ार कर्मचारियों को बाहर निकाल सकती है”।
लागत के बदले कंपनी की बिक्री काफी कम हो गई है। जीएसटी के चलते कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कंपनी हर साल 10 हज़ार करोड़ के बिस्किट की बिक्री करती है। पारले प्रोडेक्ट के कैटेगिरी हेड मयंक शाह ने कहा कि ”हम सरकार से जीएसटी कम करने की मांग कर रहे है”। 100 रूपये के प्रति किलो वाले बिस्किट पर सबसे ज्यादा जेएसटी लग रहा है। यह बिस्किट पांच रूपये के पैकेट में बेचा जाता है। एक पांच रुपये का बिस्किट खरीदने में लोग दो बार सोचते है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या महगांई की क्या स्थिति होगी। इससे कंपनी में लागत भी नहीं निकल पा रही है । अब लोगो को निकालने के सिवा और कोई रास्ता नहीं बचा है।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR
https://www.youtube.com/watch?v=Xcqhqkgka3U