Breaking News
Home / ताजा खबर / Parle-G मंदी की चपेट में, 10,000 कर्मचारियों को निकाला

Parle-G मंदी की चपेट में, 10,000 कर्मचारियों को निकाला

देश में बड़ी सख्या में कई बड़ी कंपनियों पर मंदी का संकट मंडरा रहा है। कई बड़ी कंपनिया भारी सख्या में लगातार कर्मचारियों की छटनी करती जा रही है। खबर है कि इस मंदी चपेट में अब देश की सबसे बड़ी बिस्किट निर्माता कंपनी पारले-जी पर भी मंदी संकट आ गया। बताया जा रहा है कि पारले जी कंपनी ने मंगलवार को कहा कि,”वो बिक्री न होने की वजह से 10 हज़ार कर्मचारियों को बाहर निकाल सकती है”।

Image result for मंदी की गिरफ्त में आई Parle-G,

लागत के बदले कंपनी की बिक्री काफी कम हो गई है। जीएसटी के चलते कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कंपनी हर साल 10 हज़ार करोड़ के बिस्किट की बिक्री करती है। पारले प्रोडेक्ट के कैटेगिरी हेड मयंक शाह ने कहा कि ”हम सरकार से जीएसटी कम करने की मांग कर रहे है”। 100 रूपये के प्रति किलो वाले बिस्किट पर सबसे ज्यादा जेएसटी लग रहा है। यह बिस्किट पांच रूपये के पैकेट में बेचा जाता है। एक पांच रुपये का बिस्किट खरीदने में लोग दो बार सोचते है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या महगांई की क्या स्थिति होगी। इससे कंपनी में लागत भी नहीं निकल पा रही है । अब लोगो को निकालने के सिवा और कोई रास्ता नहीं बचा है।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR 

https://www.youtube.com/watch?v=Xcqhqkgka3U

About News10India

Check Also

सुंदरगढ़ में भीषण सड़क हादसा: कीर्तन से लौटते वक्त 7 की मौत, पाँच गंभीर घायल !

Written By : Amisha Gupta ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com