Breaking News
Home / राज्य / Jammu-Kashmir: नजरबंद हुई महबूबा!

Jammu-Kashmir: नजरबंद हुई महबूबा!

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में धारा 370 को निरस्त करे हुए आज पूरे चार साल हो गए हैं। वहीं खबर आ रहीं हैं पीडीपी यानि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को घर में नजरबंद कर दिया गया हैं। हैं। महबूबा ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो पीडीपी ने शुक्रवार को एक सेमिनार आयोजित करने की अनुमति मांगी थी। जिसपर श्रीनगर प्रशासन ने पार्टी को कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने से मना कर दिया था। जिसके बाद माना जा रहा हैं कि कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए प्रशासन ने ये कदम उठायें।

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि मुझे आज अन्य वरिष्ठ पीडीपी नेताओं के साथ नजरबंद कर दिया गया है। यह आधी रात की कार्रवाई के बाद हुआ है। जहां मेरी पार्टी के कई लोगों को पुलिस स्टेशनों में अवैध रूप से हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया कि प्रदेश में हालात सामान्य हैं, लेकिन पीडीपी नेताओं को हिरासत में लेना स्थिति को साफ स्पष्ट कर रहा है

About News Desk

Check Also

ओडिशा सरकार ने आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को 20,000 रुपए मासिक पेंशन देने की घोषणा की।

ओडिशा: ओडिशा राज्य सरकार ने सोमवार को घोषणा की, कि आपातकाल के दौरान जेल गए …

Leave a Reply