कहते है कोई भी चीज हमेशा दो बार बनती है। पहली बार हमारे दिमाग की सोच में दूसरी बार दुनिया में। ऐसी ही दिलचस्प खबर बिहार के रहने वाले युवक ने अद्भुत अविष्कार किया जिसे लोग देख कर हैरान रह गये। इस बात से लोगो ने युवक के हुनर की खूब तारीफ भी की। दरसल बिहार में यह शख्स जो बचपन से पायलेट बनना चाहता था। लेकिन वो अपना सपना पूरा नहीं कर सका। जिससे उसने कार को ही हेलीकॉप्टर बना दिया।
https://www.instagram.com/p/B0xDdY9nIhf/
उसने जुगाड़ और दिमाग से नैनो कार की कायाकल्प ही पलट दी। कार को हेलीकॉप्टर बनाने के लिए युवक ने गाडी के ऊपर पंखा लगवाया और आगे-पीछे के हिस्से को भी बदलवाया। यही नहीं उन्होंने कार के अंदर का इंटिरयर भी चेंज कराया। कार के अंदर उन्होंने ऐसे बटन लगवाए जैसे हेलीकॉप्टर में होते है। यह गाड़ी हेलीकॉप्टर की तरह बटन दबाकर चालू होती है। अपने आप पंखे चलने लगते है। देश भर में युवक के हुनर और इस जुगाड़ के लिए तारीफ़ मिल रही है यह शख्स बिहार का रहने वाला है उसका नाम मिथिलेश प्रकाश है। लोगो को उनकी इंजीनियर स्किल्स की खूब सराहना की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। वही दूसरी और आपको बता दे कार को भले ही युवक ने कार को हेलीकॉप्टर जैसा बना लिया हो लेकिन यह उड़ नहीं सकता लेकिन कार को हेलीकाप्टर के रूप में परवर्तित करना बेहद दिलचस्प बात है।
written by- rishu