आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है, रविवार को पार्टी ने 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, आप की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने सूची जारी की, पार्टी ने 22 में 3 महिलाओं को भी टिकट दिया है, लोकसभा चुनाव में आप ने इंडियन नेशनल लोकदल से टूटकर बनी जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया था, लेकिन इस गठबंधन को एक भी सीट नही मिली जिसके कारण दोनों पार्टियों ने अपनी राहें अगल कर ली थी.
आम आदमी पार्टी की 22 उम्मीदवारों की सूची:-
योगेश्वर शर्मा (पंचकूला), अंशुल कुमार अग्रवाल (अंबाला सिटी) गुरुदेव सिंह सूरा (लाडवा), अनूप संधू (असंध), राजकुमार पहल (जुलाना), लक्ष्य गर्ग (फतेहाबाद), मंजीत रंगा (उकलाना), संदीप लोहड़ा (नारनौंद), मनोज राठी (हांसी), अनूप सिंह (बरवाला) और पवन हिंदुस्तानी (तोशाम)
मुनिपाल अत्री (गढ़ी सांपला किलोई), अनीता छिकारा (बहादुरगढ़), अश्वनी दुल्हेरा (बेरी), अजय शर्मा (महेन्द्रगढ़), रणबीर सिंह राठी (गुरुग्राम), करन सिंह डागर (होडल), कुलदीप कौशिक (पलवल), संतोष यादव (फरीदाबाद एनआईटी), धर्मवीर भड़ाना (बड़खल), हरेन्द्र भाटी (बल्लबगढ़) और कुमारी सुमनलता वशिष्ठ (फरीदाबाद) से उम्मीदवार होंगी.
आम आदमी पार्टी ने 2014 का हरियाणा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था,अब इस राज्य में 90 विधानसभा सीटों के लिये 21 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित होंगे.
Written by – Deepak Khambra
https://www.youtube.com/watch?v=2UMjmOahyws&t=107s