News Desk
सोमवार की रात से ही मौसम में भारी बदलाव देखने को मिला। आधी रात अचानक मौसम ने जबरदस्त करवट बदल ली। कई इलाकों में जोरदार बारिश और पहाड़ों पर जमकर हिमपात हुआ है। पहाड़ों पर बर्फबारी सुबह भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार 25 जनवरी की शाम से और बारिश हो सकती है। बारिश के मद्देनजर गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरी क्षेत्र के मैदानी इलाकों, दिल्ली पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ेगी। 23 और 24 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में कोहरा बढ़ सकता है। वहीं 25 जनवरी को देर शाम दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और 26 जनवरी को सुबह बादलों के साथ हल्की बारिश की संभावना जाहिर की गई है।
जहां पूरा भारत देश गणतंत्र दिवस की तैयारी में जुटा है वहीं मौसम ने अचान जबरदस्त बदलाव लिया। जानकारी के मुताबिक बता दें ऐसे मौसम के बावजूद भी 26 जनवरी की तैयारी में कोई कमी नज़र नहीं आ रही है। देखिए कुछ खास तस्वारें
जम्मू कश्मीर की बात करें तो यहां के काजीगुंड इलाके में जवाहर टनल बर्फबारी के कारण दिख भी नहीं रही है।कश्मीर के काजीगुंड क्षेत्र में जवाहर टनल के पास हिमस्खलन की खबर है। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
(credit- ANI)
कश्मीर के ही राजौरी में मुगल रोड़ पर इतनी ज्यादा बर्फबारी हुई कि सड़क पर जमी बर्फ को हटाने के लिए सुबह-सुबह प्रशासन को लगना पड़ा।
#WATCH Snow avalanche hits Jawahar tunnel in Qazigund. No loss of life or property reported. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/CxGuxq9kqm
— ANI (@ANI) January 22, 2019
इधर राजधानी दिल्ली में रात से हो रही बारिश के बाद सुबह कई इलाकों में ओले गिरने की भी खबर है। कई इलाकों में बारिश के पानी से लोगों के यातायात में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी से पूरा नजारा बदला-बदला सा नजर आया। हिमाचल प्रदेश के शिमला में रातभर भारी बर्फबारी हुई।
यह सारी खास तस्वीरें (ANI) से ली गई है।