Breaking News
Home / ताजा खबर / SPECIAL REPORT- गणतंत्र दिवस परेड के कारण जान लें, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के रूट
SONY DSC

SPECIAL REPORT- गणतंत्र दिवस परेड के कारण जान लें, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के रूट

News Desk

26 जनवरी के परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल बुधवार को विजय चौक से शुरू होकर लाल किला तक होगा। इसके चलते नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए रूट परिवर्तन किए गए हैं। दक्षिण दिल्ली की तरफ से आने वाले लोग धौला कुंआ, मदर टेरेसा क्रेंसेंट, राममनोहर लोहिया का गोलचक्कर, कनॉट प्लेस का बाहरी सर्किल, पहाड़गंज साइड व बाहरी सर्किल, पहाड़गंज साइड व मिंटो रोड साइड से भवभूति मार्ग से अजमेरी गेट तक जा सकते हैं। वहीं उत्तरी दिल्ली की तरफ के लोग झंडेवालान, रानी झांसी रोड से लेफ्ट टर्न लेकर देशबंधु गुप्ता रोड पहाड़गंज पुल से रेलवे स्टेशन जा सकते हैं। पूर्वी दिल्ली से आने वाले बुलेवर्ड मार्ग, आईएसबीटी पुलि से शीला सिनेमा पहाड़गंज पुल होकर जा सकते हैं।

जान लें पुरानी दिल्ली जाने के रूट-

– दक्षिण दिल्ली से रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां रोड, राजघाट, यमुना बाजार, लेफ्ट लेकर एसपी मुखर्जी मार्ग, छाता रेल, कोडिया पुल होकर जा सकते हैं।
– उत्तरी दिल्ली से बुलवर्ड रोड, मोरी गेट गोलचक्कर, मोरी गेट बाजार, पुल दुफरीन, लेफ्ट लेकर एसपी मुखर्जी मार्ग हो जा सकते है।

जो भी लोग आने-जाने के लिए सिटी बस का प्रयोग करते है तो बस सिर्फ इसी रूट तक जा कर उतार देगी, जान लें बस के रूट-

कृष्णा मेनन मार्ग, उद्योग भवन, सुनहरी बाग रोड, त्यागराज मार्ग, पार्क स्ट्रीट, पहाडगंज का आराम बाग चौक, कमला मार्केट, वेलोड्रम रोड, भैरों मंदिर प्रगति मैदान के पास, हनुमान मंदिर, निगम बोघ घाट, बुद्ध विहार (आईएसबीटी), मोरी गेट व आईएसबीटी सराय काले खां। 23 जनवरी को सुबह सात बजे से परेड खत्म होने तक ऑटो व टैक्सी को मदर टेरेसा क्रेसेंट, बाबा खडक सिंह मार्ग, पटेल चौक गोल चक्कर तक अशोक रोड, टॉलस्टॉय मार्ग तक संसद मार्ग, केजी मार्ग, फिरोजशाहर रोड, मंडी हाउस गोलचक्कर तक फिरोजशाह रोड, भगवानदास रोड, मथुरा रोड, एसबी मार्ग, हुमांयू रोड, एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग, कमल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्या मार्ग और सरदार पटेल मार्ग पर आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।

एनसीआर क्षेत्र से आने वाली बसें कैसे जाए दिल्ली में गंतव्य स्थान तक, जानिए-

– गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें एनएच-24, रिंग रोड़, राइट टर्न लेकर भैरो मार्ग होकर बस टर्मिनल भैरो मार्ग पर खत्म हो जाएंगी। गाजियाबाद से आने आने वाले सभी बसें मोहन नगर की तरफ मोड़कर वजीराबाद पुल के लिए भोपरा चुंगी से मोड़ दिया जाएगा।
– हरियाणा आदि जगहों से धौला कुंआ की तरफ आने वाली बसें धौला कुंआ पर ही खत्म हो जाएंगी। बदरपुर की तरफ से बाहरी राज्यों से आने वाले बसें सराय काले खां पर खत्म हो जाएंगी।
– एनएच-24 की तरफ से आने वाली बसें रोड नंबर 56 से राइट टर्न ले और ये बसें आनंद विहार बस अड्डे पर खत्म हो जाएंगी।

About Ariba Naseem

https://news10india.com/

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com